पनवेल में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर, तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई, ठाणे,पालघर और रायगड जिले में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर देखने को मिला रहा है. इस भीषण गर्मी से मानव के साथ पशु पक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों में दो तीन दिन इसी तरह गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाती रहेगा. हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. (Scorching heat wreaks havoc in Panvel, temperature reaches 42 degrees Celsius)
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायगड जिले के पनवेल, और ठाणे जिले के नवी मुंबई में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि अपराह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक हवा के चलने वाली लू से बचने का प्रयास करे. यदि आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलना ही है तो साथ में पर्याप्त पानी अवश्य ले लें. डीहाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़ी- थोड़ी देर में पानी पीते रहें.
सोमवार को पनवेल में 42, पालघर में 39, ठाणे में 41 और मुंबई में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी से ज्यादातर लोग घरों या दफ्तरों में रहे. वहीं जिन्हें दोपहर में आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा वे इस गर्मी से परेशान रहे. पसीने से लथपथ लोग छांव तलाशते दिखाई दिए. रायगड जिले में बुधवार तक इसी तरह तापमान रहने की संभावना व्यक्त की गई है.