अधिकारियों को देना होगा परिजनों की संपत्ति का ब्यौरा
मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियो अधिकारियों को दिया आदेश
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ प्रदेश के अधिकारियों पर भी बेहद सख्त रुख अपना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों से उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों से उनके परिजनों की संपत्ति का भी ब्योरा सार्वजानिक करने का आदेश दिया है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाए हुए है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों से उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. मंत्री और अफसरों से उनके परिजनों की संपत्ति का भी ब्योरा सार्वजानिक करने के लिए कहा गया है.
राज्य कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण की शुचिता अति आवश्यक है. इसी भावना के अनुरूप सभी मंत्री शपथ लेने के अगले तीन माह की अवधि के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें.
चल अचल संपत्तियों को करें सार्वजनिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मंत्रियों के लिए निर्धारित आचरण संहिता का पूरी निष्ठा से पालन किया जाए. उन्होने कहा कि इसी प्रकार सभी लोक सेवक (आईएएस/पीसीएस) अपनी व परिवार के सदस्यों की चल/अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें,. यह विवरण जनता के अवलोकनार्थ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए.
कार्य योजना को दें यथार्थ रुप
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री यह सुनिश्चित करें कि सरकारी कामकाज में उनके पारिवारिक सदस्यों का कोई हस्तक्षेप नहीं हो. हमें अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करना होगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में विभाग की उपलब्धियों और कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण संपन्न हो चुका है. अब इस कार्ययोजना को यथार्थ रूप देने का समय है. सभी मंत्री, विभागीय अधिकारी परियोजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित कराएं.