Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
एसीबी के जाल में फंसे बिजली विभाग के अधिकारी
एक लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पालघर (Palghar Arrested two class one officer by ACB) जिले के बिजली विभाग में कार्यरत दो अधिकारियों को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
बिजली विभाग के दोनों अधिकारी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इन अधिकारियों की शिकायत एसीबी में की थी. एसीबी अधिकारियों ने रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ जाल बिछाया था.
एसीबी अधिकारी ने बताया कि ने कार्यरत कार्यकारी अभियंता प्रताप हरचंद मचिए और अधीक्षक अभियंता किरण हरीश नागोंकर ने कार्रवाई नहीं करने के एवज में दो लाख रुपए मांगे थे. मोलभाव के बाद डेढ़ लाख रुपए में बात तय हुई. आज शाम 6 बजे के करीब जब शिकायतकर्ता रिश्वत की एक लाख रुपए पहली किस्त लेकर अधिकारी को दे रहा था, वहां पहले जो जाल बिछाए अधिकारियों ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.




