Breaking Newsमुंबई
विद्या विहार पश्चिम की तक्षशिला इमारत में भीषण आग, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। विद्या विहार पश्चिम स्टेशन के ठीक सामने सुबह 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत की खबर है जबकि एक घायल बताया जा रहा है। (Massive fire in Takshashila building of Vidya Vihar West, one dead, 20 people rescued)
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मंजिला इमारत तक्षशिला जो की नीलकंठ किंगडम कॉम्प्लेक्स नाथानी रोड पर है सुबह 4.35 बजे लगी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इमारत में कई लोग फंस गए थे। जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है।
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित 05 फ्लैटों में लगी बिजली की तारों, बिजली के इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान, लकड़ी के फर्नीचर, एसी यूनिट, कपड़ों तक ही सीमित है, तथा ग्राउंड और पोडियम तथा ऊपरी 13वीं मंजिल की ऊंची इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार की फिटिंग, जूते के रैक, लकड़ी के फर्नीचर आदि भी जल गए हैं। 15-20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। दो लोग घायल हो गए, जिन्हें राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया।
100 प्रतिशत जले उदय गांगन (43) और सभाजीत यादव (52) भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गांगन को मृत घोषित कर दिया। दोनों सोसायटी के वाचमैन है। यादव का जोगेश्वरी ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने दो स्तर की आग घोषित कर आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है।