सरकारी दफ्तरों में हाय, हेलो बंद/ सभी को बोलना होगा वंदेमातरम्
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सरकारी दफ्तरों में अब सभी को वंदेमातरम् कहना होगा. (No Hi, hello in government offices / everyone will have to say Vande Mataram)भाजपा नेता और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हेलो की जगह वंदे मातरम गाने का आह्वान किया है. पहले उनके इस बयान के बाद विवाद भी खड़ा हो गया था. लेकिन इस विवाद के बावजूद सरकार सरकारी दफ्तरों में सभी वंदे मातरम् कहने के लिए आधिकारिक सर्कुलर जारी कर दिया है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर वर्धा से पूरे राज्य में ‘नमस्कार -वंदे मातरम’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जनता से अपील करते हुए एक सर्कुलर जारी किया गया है. सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प जताया है.
भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में, राज्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके औचित्य में सरकारी अध्यादेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों और मोबाइल फोन पर ‘नमस्कार’ या हाय, हेलो की बजाय आगंतुकों या साथी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ‘वंदे मातरम’ के साथ बातचीत शुरू की जाएगी.
आज भी अगर आप कई सरकारी दफ्तरों से संपर्क करते हैं तो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच संवाद की शुरुआत नमस्ते शब्द से ही होती है. कहीं इसे जय हिन्द और कहीं नमस्ते भी कहा जाता है. दरअसल दो व्यक्ति एक दूसरे को शुरू में संबोधित करते समय अलग-अलग अभिवादन करते पाए जाते हैं. नमस्कार जैसे शब्दों को संबोधित करना अभी भी महाराष्ट्र में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. इसके अलावा नमस्ते, नमस्ते, सुप्रभात जैसे शब्द भी देखे जाते हैं. विभिन्न समूहों, समुदायों, धर्मों के भी अलग-अलग ग्रीटिंग रीति-रिवाज हैं. हर कोई निजी और सार्वजनिक जीवन में अपने-अपने तरीके से इन रीति-रिवाजों का पालन कर रहा है और उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.
वंदे मातरम विवाद के बाद सुधीर मुनगंटीवार ने सफाई दी. मुनगंटीवार ने कहा था कि हमारे विभाग ने अमृत जयंती वर्ष के अवसर पर अंग्रेजों से या विदेश से नमस्ते शब्द के बजाय वंदे मातरम शब्द का उपयोग करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. विवाद के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने वंदेमातरम् कहने के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.