अंटापहिल में इमारत से छलांग लगा कर सीपीडब्ल्यूडी अधिकारी ने की आत्महत्या!
पुलिस ने कहा हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंटापहिल डोमिनोज कल्पक इस्टेट (Kalpak Estate) में रविवार रात सीपीडब्ल्यूडी अधिकारी के इमारत से छलांग लगा कर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है. अधिकारी का नाम पंकज केशव मेश्राम (36) है. (CPWD officer commits suicide by jumping from building in Antophill)
मेश्राम डोमिनोज, कल्पक एस्टेट, अंटापहिल (भाजपा विधायक कार्यालय के पास) के पीछे, साईं सहकारी सोसायटी में चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. घायल व्यक्ति को तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया , कुछ घंटों के बाद उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस जांच में पता चला कि इस शख्स का नाम पंकज केशव मेश्राम है. वह अंटापहिल सीजीएस कॉलोनी में सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ( CPWD) में अधिकारी थे, लेकिन स्थानांतरण के कारण वह चर्चगेट सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय में काम कर रहे थे.
सोसायटी के सदस्यों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति ने आत्महत्या की है, वह उस बिल्डिंग का सोसायटी सदस्य नहीं है और उसने चौथी मंजिल से किसी कमरे की बालकनी से नहीं, बल्कि सीढ़ियों की खुली खिड़की से छलांग लगाई है.
सोसायटी के एक सदस्य ने कहा कि आत्महत्या करने से पहले उसने किसी की घंटी बजाई और कहा, “कृपया मुझे बचा लो, कोई मुझे मारने के लिए पीछे है” लेकिन उस रूम के सदस्य ने अपना दरवाजा नहीं खोला. कुछ मिनट बाद उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्या अथवा आत्महत्या है जांच का विषय है. अधिकारी ने ऐसी जगह से आत्महत्या क्यों की जहां वह रहता ही नहीं? पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.