मुंबई के गोदाम से 50 किलो एमडी ड्रग्स जब्त
एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित दो गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (50 kg MD drugs seized from godown in Mumbai) ने नेवी के सहयोग से मुंबई के एक गोदाम पर छापामार कर 50 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 120 करोड़ रुपए है. इस मामले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई इकाई ने ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई में कुल 60 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई है.इस ऑपरेशन को नेवल इंटेलिजेंस एंड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गुजरात इकाई द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया गया. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए ड्रग्स में से 10 किलो गुजरात से और 50 किलो मुंबई से बरामद किया गया है. इन 6 व्यक्तियों में से 4 व्यक्तियों को गुजरात से और 2 व्यक्तियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
दवा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 120 करोड़ रुपए है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक सोहेल महार गफीता भी एयर इंडिया का पायलट है. सोहेल ने अमेरिका से एक पायलट के रूप में प्रशिक्षण लिया, लेकिन चिकित्सा कारणों से उन्हें पायलट की नौकरी छोड़नी पड़ी और बाद में ड्रग व्यवसाय में लग गया. अधिकारी के अनुसार इनके तार भी उस गैंग से जुड़े हैं, जिसे कुछ दिन पहले राज्य के एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा था. ये लोग अब तक 225 किलो एमडी दवाएं बाजार में ला चुके हैं. गैंग से अब तक 60 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है और बाकी ड्रग्स की तलाश की जा रही है. एजेंसी का कहना है- उनका नेटवर्क और भी गहरा है, और दूसरे राज्यों में भी फैल गया है.आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है