बागी गुट ने शिवसेना बालासाहेब नाम से बनाई नई पार्टी
गृहमंत्री पाटिल ने कहा नहीं हटाई पुलिस सुरक्षा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के बागी गुट ने एक नया कदम उठाते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. नई पार्टी का नाम “शिवसेना बालासाहेब” (Shivsena Balasaheb rebel faction named the party) रखा गया है. बागी गुट के इस कदम से साफ हो गया है कि वे मूल पार्टी शिवसेना का विभाजन नहीं करा सकते इसलिए नई पार्टी का गठन किया है. यह नाम उस बयान के बाद रखा गया जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि विद्रोही बालासाहेब ठाकरे और पार्टी का नाम छोड़ने के बाद जी कर दिखाएं.
पार्टी में हुई बड़ी टूट के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पार्टी कैडर को बचाने में जुट गए हैं. दोनों लगातार पार्टी पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. बागी विधायक एकनाथ शिंदे के खिलाफ अब शिवसेना ने भी जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. अब पार्टी ने शिंदे के हिंदुत्व पर ही सवाल उठाए हैं. पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे पर ‘पीठ में छुरा घोंपने’ के आरोप लगाया साथ ही उन्होंने बगावत का ठीकरा भी राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘कौन सा हिंदुत्व आपको अपनी ऐसे पार्टी की पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है, जो परिवार की तरह है?’ खास बात है कि शिंदे दावा कर रहे हैं कि शिवसेना पार्टी अपनी हिंदुत्व विचारधारा से भटक गई है. वहीं, चतुर्वेदी का कहना है की बागी विधायक जो कर रहे हैं, उसकी वजह विचारधारा नहीं है.
वहीं बगावत से आक्रोशित शिवसैनिक बागी विधायकों के कार्यालय और घरों पर हमले कर रहे हैं. इससे विधायकों में गुस्सा है. सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि बागी विधायकों को केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा दी जाए. हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि। किसी भी विधायक की सुरक्षा नहीं हटाई गई है. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के परिवारों की सुरक्षा करने का आदेश स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उन पर है जिसका वे निर्वहन कर रहे हैं.