मोडक सागर जलाशय भी लबालब, सात जलाशयों में से चार ओवरफ्लो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से चार जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं. देर रात मोड़क सागर जलाशय (Modak Sagar) भी ओवरफ्लो हो गया. जलाशय क्षेत्रों में हो रही अच्छी बरसात से जलाशयों में अब तेजी से पानी जमा हो रहा है. (Modak Sagar reservoir is also overflowing, four out of seven reservoirs overflow)
मोडक सागर जलाशय की जल भंडारण क्षमता 1,28,925 मिलियन लीटर है. गुरुवार 27 जुलाई को रात 10.52 बजे मोड़क सागर भी लबालब होकर बहने लगा. तुलसी, विहार, तानसा जलाशय पहले ही भर चुके हैं. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले तीन जलाशय, भातसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा जिनकी जल भंडारण क्षमता 70 फीसदी है अभी भरने बाकी हैं. हालांकि इन जलाशय क्षेत्रों में भी 140 मिमी के करीब बरसात होने से जल भंडारण तेजी से बढ़ा है.
भातसा की कुल जल भंडारण क्षमता 7,17,037 मिलियन लीटर है. इसमें 4,24,596 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ है. अपर वैतरणा की कुल क्षमता 2,27,047 मिलियन लीटर है, इसमें 97141 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ है. इसी तरह मध्य वैतरणा की क्षमता 1,93,530 मिलियन लीटर की है. इसमें अब तक 1,54,249 मिलियन लीटर पानी एकत्र हो चुका है. मुंबई को वर्ष भर जलापूर्ति के लिए 14,47,363 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है. सभी जलाशयों में 9,85,130 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ है.
देर से बरसात शुरू होने के कारण 1 जुलाई से 10 प्रतिशत पानी कटौती शुरू की गई थी. जलाशयों में 68.06 प्रतिशत पानी जमा होने पर भी पानी कटौती जारी रखी गई है. मनपा अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने अगस्त महीने में कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है, इसलिए भी पानी कटौती वापस लेने का कोई विचार नहीं है. 15 अगस्त को जलाशयों पर रिव्यू मीटिंग के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा. यानी मुंबईकरों को पानी कटौती से राहत पाने के लिए अभी 20 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.