Breaking Newsमुंबई

सहायक आयुक्त अजीत कुमार अंबी का फिर तबादला, मनपा आयुक्त के फैसलों पर उठे सवाल

इंजीनियरों को प्रभार देकर किसका भला कर रहे रहे मनपा आयुक्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जब से मुंबई महानगरपालिका (BMC) भंग हुई है, मनपा आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल के अजीबो गरीब फैसलों से मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी परेशान हो चुके हैं. आयुक्त पर आरोप है कि वे राज्य में सत्तारूढ़ तीन दलों की सरकार के निर्देश पर मनमाना फैसला कर रहे हैं.( Assistant Commissioner Ajit Kumar Ambi transferred again, questions raised on the decisions of Municipal Commissioner)

 

मनपा में पहले ही सहायक आयुक्तों की कमी थी, जो सहायक आयुक्त काम कर रहे हैं उनसे वार्ड का चार्ज छीन कर मनपा के कार्यकारी अभियंताओं को दिया जा रहा है. एस वार्ड के सहायक आयुक्त अजीत कुमार अंबी का तबादला 66 दिन पहले घाटकोपर के एन वार्ड से एस वार्ड में किया गया था. मात्र कुछ ही दिनों में उनको वहां से हटा कर मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच कर दिया गया. उनकी जगह कार्यकारी अभियंता को सहायक आयुक्त का प्रभार सौंप दिया गया.

सात मार्च को मनपा का कार्यकाल समाप्त हुआ था. प्रशासनिक काम काज प्रभावित नहीं हो इसलिए राज्य सरकार ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को प्रशासक नियुक्त किया था. मनपा का पूरा कामकाज आयुक्त संभल रहें हैं. वे मनपा में कार्यरत सहायक आयुक्तों की जगह मनपा अभियंताओं को सहायक आयुक्त के पद पर बैठा रहे हैं. इस समय मनपा के 24 वार्डों में 10 वार्ड में कार्यकारी अभियंता सहायक आयुक्त के तौर पर काम काज देख रहे हैं. सहायक आयुक्तों की जगह इंजीनियरों को प्रभार देकर किसका भला किया जा रहा है इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और उनके समकक्ष अधिकारी सहायक आयुक्तों से ज्यादा इंजीनियरों पर भरोसा क्यों दिखा रहे हैं? यह सवाल पूछे जा रहे हैं. मनपा में वैसे भी सहायक आयुक्तों की कमी है. अगले वर्ष मनपा के 8 सहायक आयुक्त, उपायुक्त सेवानिवृत्त हो रहे है. नये सहायक आयुक्तों  की नियुक्ति नहीं की जा रही है. मनपा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि

मनपा में जो सहायक आयुक्त हैं वे नियमों के विपरीत जाकर काम करने को तैयार नहीं हैं. इसलिए उन्हें हटा कर इंजीनियरों को प्रभार दिया जा रहा है. मनपा के इंजीनियर अधिकारी के मौखिक निर्देश पर लीक से हटकर काम कर रहे हैं. सहायक आयुक्त का प्रभार होने से उन पर वह जिम्मेदारी नहीं होती है इसलिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

सत्ताधारी विधायकों के दबाव में मनपा आयुक्त 

मनपा आयुक्त और प्रशासक इकबाल सिंह चहल राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं. वे जब से आयुक्त के पद पर आए हैं, जो भी पार्टी सत्ता में आती है, सत्ताधारी विधायकों के दबाव में मनमाना फैसले ले रहे हैं. उनके इस फैसले से अधिकारियों में घबराहट है. उनका मनोबल गिर रहा है. वे सही काम भी करने से ड़र रहे हैं. क्योंकि सहायक आयुक्तों को पता नहीं कि कल क्या होगा.

रवि राजा, पूर्व विरोधी पक्ष नेता, मनपा

Related Articles

Back to top button