Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बांद्रा में आधी रात को झोपड़ा गिरने से कोहराम

एक की मौत 19 घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बांद्रा के शास्त्री नगर आधी रात को अवैध रूप बनाई गई तीन मंजिला झोपड़ा गिरने से  कोहराम मच  (Bandra, there was chaos due to the collapse of the hut at midnight) गया. हादसे में 1  की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं जिन्हें भाभा और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.  इमारत गिरने की खबर से हडबड़ा कर जागे पड़ोसियों ने बचाव कार्य शुरू किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस, मनपा कर्मचारियों ने भी व मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

मुंबई फायर ब्रिगेड के चीफ फायर अधिकारी हेमंत परब ने बताया कि बांद्रा पश्चिम स्थित ग्राउंड प्लस 3 झोपड़ा रात 1 बजे गिरा है. झोपड़े के मलबे से  लोगों को निकाल कर नजदीक के भाभा अस्पताल पहुंचाया गया है. झोपड़ा गिरने से सड़क पर खड़े पर कई वाहन भी मलबे के नीचे दब गए. सुबह 5 बजे तक मलबा हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा.

युवा शिवसेना नेता व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर कहा कि बांद्रा पश्चिम में एक इमारत गिरने की खबर है. फायर ब्रिगेड के जवान बचाव कार्य में लगे हैं. कुछ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कितने लोग घायल हैं उसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार यह हादसा रात 12.30 बजे हुआ. उस समय हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. झोपड़ा ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया. झोपड़ा गिरने से चीख पुकार मच गई. पहले 6 लोगों के मौत की खबर आई बाद में स्पष्ट किया गया कि 19 लोग घायल हुए थे जिसमें 40 साल के शाहनवाज की मौत हो गई. घायलों को पास के भाभा ले जाया गया था जिसमें से 17 का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक का इलाज चल रहा है. इस झोपड़े में रहने वाले सभी मजदूर हैं जो बांद्रा से लेकर धारावी में काम करते हैं.

बांद्रा में अवैध निर्माण की बाढ़

मुंबई महानगरपालिका के इशारे पर बांद्रा के पूर्व और पश्चिम में अवैध रूप से झोपड़ों की उंचाई बढ़ा कर 5 से 6 मंजिला तक बढ़ा दी गई है. जबकि 22 फुट स अधिक ऊंचाई के झोपड़े बनाने की मनाही है. बांद्रा से झोपड़ों की उंचाई बढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे मुंबई में फैल गया है. इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

घायलों के नाम इस प्रकार हैं

1. खुदास कमीर शेख (57)
2. मागल्या शेखुद्दीन आलम (40)
3. फैजान रहमान शेख (19)
4. समिउल्ला महेजअलम शेख (39)
5. येशुद्दीन जयलुद्दीन शेख (50)
6. जरिफुल्ला रेसुद्दीन शेख (36)
7. जहांगीर सय्यद शेख (46)
8. झुल्फिकार नसरुद्दीन शेख (32)
9. फैजान अलियासन शेख (33)
10.शहतोराब मंजुरआलम शेख (33)
11. सलीम उस्मान शेख (16)
12 साबिर रियाजुल आलम (42)
13. अफकल हलिया शेख (63)
14.मुनव्वर आलम हसन उल्हार (33)
15. नूरआलम अकबर हसिया (33)
16.अहमद मंजूर शेख (64)
17. शमी अहमद शेख (40)

Related Articles

Back to top button