Breaking Newsपुणे

वैक्सीन बनाने कम न पड़े कच्चा माल

सिरम ने खरीद ली कंपनी की आधी हिस्सेदारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोविड संकट के समय भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी सिरम ने एक और कारनामा कर दिया है. देश में कच्चे माल के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित न हो इसलिए कच्चे माल की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी का 50% शेयर ही खरीद लिया. सीरम देश के अलावा विदेशों में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी है.
सिरम कंपनी के सीओ आदर पूनावाला @SerumInstIndia ने बताया कि देश की वैक्सीन इंडस्ट्री की आत्मनिर्भरता के लिए कच्चा माल बहुत महत्वपूर्ण है. #आत्मनिर्भरभारत अभियान को ध्यान में रखते हुए हमने स्कॉट काइसा (SCHOTT Kaisha) काइसा कंपनी जर्मनी की स्कॉट की टेक्नोलॉजी से फार्मास्युटिकल ग्लोबल ट्यूब का निर्माण करती है. आदर पूना वाला ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि अतिआवश्यक फार्मा पैकेजिंग और वैक्सीन निर्माण में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

Related Articles

Back to top button