घाटकोपर में पेड़ गिरा महिला की मौत, दारूखाना के गोदाम में आग चार लोग झुलसे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में हुए आज दो हादसे में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. (Tree fell in Ghatkopar a woman died, four people got burnt in a fire in at darukhana koyla bundar)
मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार घाटकोपर पूर्व लवेंडर बाग होटल के पास 90 फीट रोड पर गुरुवार शाम 6 बजे सैर करने निकली दो महिलाओं पर पीपल की डाल टूटकर गिर गई. इस अनपेक्षित हादसे में घायल दोनों महिलाओं मीनाक्षी बेन (60) और वंदना शाह( 56) को राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मीनाक्षी बेन को मृत घोषित कर दिया. जबकि वंदना शाह का इलाज किया जा रहा है.
बीएमसी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 3.25 बजे दारुखाना के कोयला बंदर मांडवी के गोदाम नंबर 255 में आग लग गई. इस गोदाम में कटिंग वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. आग लगने के कारण गोदाम में बिजली के तार, एलपीजी सिलेंडर, स्क्रैप सामग्री सहित पूरा पतरे का शेड जल गया. गोदाम में मौजूद चार मजदूर आग में बुरी झुलस गए. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने इन मजदूरों को निकाल कर जे जे अस्पताल ले गए. अस्पताल के अनुसार राजेंद्र प्रसाद (40 बाबूलाल (35), धर्मेंद्र गौड़ (40) और मोहम्मद रियाज (33) को भर्ती किया गया है. इसमें राजेन्द्र प्रसाद की हालत गंभीर बताई गई है. अन्य घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.




