राज्य सरकार ने किया 18 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिंदे-फडणवीस सरकार ने शुक्रवार को राज्य के 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. (IAS Transfers) इसमें आईएएस अधिकारी सोनिया सेठी को वित्त एवं वन मंत्रालय में पीआर पद पर नियुक्त किया गया. जबकि रूपिंदर सिंह को रेजिडेंट कमिश्नर पीएस, महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली के पद पर स्थानांतरित किया गया है. (State government transferred 18 administrative officers)
राज्य में तबादला किए गए अधिकारियों के नाम
1. सोनिया सेठी, आईएएस (1994) को राजस्व और वन विभाग, मंत्रालय, मुंबई में पीएस (आर एंड आर) के रूप में नियुक्त किया गया है.
2. रूपिंदर सिंह, आईएएस (1996) को रेजिडेंट कमिश्नर और पीएस, महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली के रूप में नियुक्त किया गया है.
3. गोरक्ष गाडिलकर, आईएएस (2013) अध्यक्ष, जिला जाति सत्यापन समिति, वर्धा को निदेशक, रेशम, नागपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
4. प्रकाश बी खापले, आईएएस (2013) अध्यक्ष, जिला जाति सत्यापन समिति, नांदेड़ को महाडिस्कॉम, औरंगाबाद में संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है.
5. अविनाश पाठक, आईएएस (2013) अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, औरंगाबाद डिवीजन, औरंगाबाद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीड के रूप में तैनात किया गया है.
6. गुलाब आर. खरात, आईएएस (2013) अध्यक्ष, जिला जाति सत्यापन समिति, जलगांव को प्रबंध निदेशक, शिवशाही पुनर्वास परियोजना, मुंबई के रूप में नियुक्त किया गया है.
7. प्रवीण कुमार देवरे, आईएएस (2013) अध्यक्ष, जिला जाति सत्यापन समिति, पुणे को निदेशक, ओबीसी बहुजन कल्याण, पुणे नियुक्त किया गया है.
8. मिलिंद कुमार डब्ल्यू.साल्वे, आईएएस (2013) अध्यक्ष, जिला जाति सत्यापन समिति, गढ़चिरौली को सहायक आयुक्त, राज्य कर, औरंगाबाद के रूप में तैनात किया गया है.
9.सतीश कुमार डी. खड़के, आईएएस (2014) मुख्य सर्वेक्षक, सिडको, नवी मुंबई को महानगर आयुक्त, नासिक मेट्रो क्षेत्र विकास प्राधिकरण, नासिक के रूप में तैनात किया गया है.
10. संजय एस. काटकर, आईएएस (2014) उपायुक्त (राजस्व), नासिक डिवीजन, नासिक को संयुक्त प्रबंध निदेशक, सिडको, नवी मुंबई के रूप में तैनात किया गया है.
11. पराग एस. सोमन, आईएएस (2014) उपायुक्त (राजस्व), औरंगाबाद डिवीजन, औरंगाबाद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन स्लम पुनर्वास प्राधिकरण, मुंबई के रूप में तैनात किया गया है.
12. अनिल कुमार के. पवार, आईएएस (2014) मनपा उपायुक्त, वसई-विरार मनपा, विरार को आईएएस में पदोन्नत किया गया है और मनपा आयुक्त, वसई-विरार में ही पोस्टिंग दी गई है.
13. सचिन बी. कालत्रे, आईएएस (2014) प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य बीज निगम, अकोला को आईएएस में पदोन्नत किया गया है और प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य बीज निगम, अकोला के रूप में नियुक्त किया गया है.
14. मनोज वी. रानाडे, आईएएस (2014) उपायुक्त (सामान्य प्रशासन), कोंकण डिवीजन, मुंबई को निदेशक, मुंबई महानगर पालिका में तैनात किया गया है.
15. नेहा भोसले (2020) परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, किनवट, नांदेड़ को परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, जव्हार, पालघर के रूप में तैनात किया गया है.
16. मुरुगनाथम एम. (2020) परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, चंद्रपुर को परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, गढ़चिरौली के रूप में नियुक्त किया गया है.
17. रिचर्ड यानथन (2020) सहायक कलेक्टर, अमरावती सब डिवीजन, अमरावती को परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, धरणी, अमरावती के रूप में तैनात किया गया है.
18. कार्तिकेयन एस. (2020) सहायक कलेक्टर, पुसद सब डिवीजन, यवतमाल को परियोजना अधिकारी-सह-सहायक कलेक्टर, आईटीडीपी, किनवट, नांदेड़ के रूप में तैनात किया गया है.




