मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी होगा सर्वे
सीनियर डिवीजन कोर्ट ने जारी किया आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मथुरा.मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में स्थानीय अदालत ने सर्वे करने का आदेश दिया है.(Krishna Janmabhoomi Shahi Idgah Mosque case) सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने हिंदू सेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए विवादित स्थल का सर्वे करने का आदेश जारी किया है.
अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि वे अदालत के आदेश का पालन करें. सर्वे की रिपोर्ट 20 जनवरी को कोर्ट में करने का भी आदेश दिया है. पूरे विवाद में हिंदू पक्ष की यह बड़ी जीत माना जा रहा है क्योंकि सच्चाई का पता लगाने के लिए सर्वे की मांग लंबे समय से की जा रही थी.
हिंदू पक्ष की मांग है कि मंदिर स्थल पर कब्जा कर मस्जिद बनाई गई है. यह विवाद लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला आने के बाद मामले को लेकर नई याचिकाएं अदालत में दायर की गईं थीं.
सिविल जज सीनियर डिवीजन ( तृतीय) सोनिका वर्मा ने अपने आदेश में 20 जनवरी को अमीन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. वाराणसी ज्ञानवापी मामले की तरह ही श्री कृष्ण जन्मभूमि में सर्वे करने का आदेश दिया है. इसी तरह का आदेश ज्ञानवापी में भी दिया गया था.
हिंदू सेना ने याचिका दायर कर शाही मस्जिद हटाने की मांग की थी. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद विवाद को लेकर अब तक कुल 13 मामले दायर हो चुके हैं . इनमें से दो मामले कोर्ट ने खारिज कर दिया था.