Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई व ठाणे के शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

बदलापुर मामले में छुपाई जानकारी, मुंबई के स्कूलों में सीसीटीवी लगाने में हुई देरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई – बदलापुर ( Badlapur Sexual Assault) में दो मासूम का यौन उत्पीडन के मामले तथ्यात्मक जानकारी छुपाने वाले ठाणे जिले के शिक्षा अधिकारी बालासाहेब राक्षे ( Balasaheb Rakshe) और मुंबई महानगरपालिका के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी करने वाले शिक्षाधिकारी राजेश कंकाल (Rajesh Kankal) को शिक्षा मंत्री, और मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर ने आज निलंबित कर दिया. पत्रकार परिषद में केसरकर ने कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने के एक महीने कि समय दिया गया है. (Education officers of Mumbai and Thane suspended)
    मुंबई देवी हटाए जाएंगे अतिक्रमण 
 केसरकर ने कहा कि अतिक्रमण के चलते मुंबादेवी के आस पास की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इन सड़कों , फुटपाथों पर किए गए सभी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा. वहां बड़े पैमाने पर ठेले-खोमचे वालों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई के लिए पुलिस और मनपा अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.
महालक्ष्मी मंदिर, मुंबादेवी का विकास 
महालक्ष्मी मंदिर और मुंबादेवी मंदिर क्षेत्र को विकसित करने के लिए चार दिनों में टेंडर जारी किया जाएगा. अगले एक महीने के भीतर मुंबई में  किए गए अतिक्रमण को हटा कर मुंबई का कायापलट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर हाईमास्ट लैंप लगाए जाएंगे. हाजी अली क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.
 रानीबाग में भूमिगत मत्स्यालय 
केसरकर ने कहा कि रानीबाग में मफतलाल मिल की भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का मत्स्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ रुपए फंड उपलब्ध कराएगी.

Related Articles

Back to top button