Breaking Newsठाणेमहाराष्ट्रमुंबई

म्हाडा ने खोणी और शिरढोण में करीब डेढ़ लाख रुपए कम कर दी फ्लैटों की कीमत

अब पहले की अपेक्षा सस्ते में उपलब्ध हुए घर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। म्हाडा के कोंकण गृहनिर्माण एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने  ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अति अल्प आय वर्ग के फ्लैटों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध शिरढोण  गांव (ताल. कल्याण,) और खोणी गांव  (ताल. कल्याण ) ठाणे जिले में 6,248 फ्लैटों की बिक्री कीमत कम कर दी है। कोकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर ने नागरिकों से अपील की है कि जो अपना  खुद का घर खरीदना चाहते हैं, उन्हें इस अवसर का लाभ उठाएं। (MHADA has reduced the price of flats in Khoni and Shirdhon by about 1.5 lakh rupees)
 
महाराष्ट्र गृहनिर्माण एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजीव जायसवाल ने शिरढोण गांव  में फ्लैटों के संशोधित विक्रय मूल्य प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उक्त मंजूरी के अनुसार, अक्टूबर 2024 के लिए कोकण मंडल की पहले आओ, पहले पाओ योजना के अंतर्गत ठाणे जिले के शिरढोण में  अति निम्न आय वर्ग के 5236 फ्लैटों के विक्रय मूल्य में प्रति फ्लैट 01 लाख 43 हजार 404 रुपए की कमी की गई है तथा अब उक्त फ्लैट का संशोधित विक्रय मूल्य 19 लाख 28 हजार 742 रुप कर दिया गया है।
अक्टूबर 2024 में मंडल की पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर खोणी  (ताल. कल्याण, जिला. ठाणे) में अत्यंत निम्न आय वर्ग के 1012 फ्लैटों के विक्रय मूल्य में प्रति फ्लैट 01 लाख 01 हजार 800 रुपए की कमी की गई है तथा उक्त फ्लैट का संशोधित विक्रय मूल्य अब 19 लाख 11 हजार 700 रुपए होगा।  इच्छुक और पात्र आवेदकों से म्हाडा कोकण बोर्ड के माध्यम से इन कम दरों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button