सौ करोड़ खर्च के बाद भी हिंदमाता वर्षा जल निकासी में बड़ी खामी
बीएमसी फिर खर्च करने जा रही 15 करोड़

इस बरसात में जमा हुआ दो फुट पानी
सड़क पर दो फुट पानी पर टैंक यह गए खाली दूसरे चरण में सेंट जेवियर्स में बनाए जा रहे टैंक की क्षमता 3.61करोड़ लीटर की है. सेंट जेवियर में बनाए गए संप पिट में जमा पानी को निकालने के 3000 घन मीटर के दो पंप लगाए गए हैं. यह पंप डॉ आंबेडकर रोड और खशाबा जाधव रोड जंक्शन पर लगाए हैं. इस वर्ष हुई बरसात के दौरान हिंदमाता सिनेमा परिसर, मडकेबुवा चौक, खशाबा जाधव मार्ग, सेंट जेवियर रोड पर दो फुट पानी जमा हो गया था. लेकिन सेंट जेवियर में बना टैंक 40 प्रतिशत खाली था.
एक और संप पिट का निर्माण
हिंदमाता में जमा होने वाला पानी सेंट जेवियर मैदान में बने टैंक में ले जाने के लिए एक और संप पिट और 900 मिमी की राइजिंग लाइन डालने की आवश्यकता बताई गई है. यही नहीं हिंदमाता पुल के नीचे बनाए गए संप पिट को जिस क्षमता से भरना चाहिए नहीं भर रहा है. जिस कारण से पानी का निस्तारण जितनी जल्दी होना चाहिए नहीं हो रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए 15 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपए किए जा रहे हैं.
अब तक ऐसे हुआ खर्च
हिंदमाता टैंक से पानी को दादर के पूर्व में प्रमोद महाजन कला उद्यान तक पानी पहुंचाने के लिए माइक्रो टनलिंग बनाया गया था. इस पर बीएमसी को 26 करोड 82 लाख रुपए खर्च किए थे. जनवरी 2021 में ही हिंदमाता में होने वाले जलजमाव को दूर करने शुरू की गई परियोजना पर 75 करोड़ 86 लाख रुपए खर्च किए गए थे. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी परियोजना में कमियां गिना कर अब अतिरिक्त पैसे खर्च किए जा रहे हैं.