Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

सौ करोड़ खर्च के बाद भी हिंदमाता वर्षा जल निकासी में बड़ी खामी

बीएमसी फिर खर्च करने जा रही 15 करोड़

इस बरसात में जमा हुआ दो फुट पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. परेल के  हिंदमाता में वर्षा जल निकासी में बड़ी खामी का पता चला है.(Big flaw in Hindmata rain water drainage) बरसात के समय हिंदमाता में जलजमाव को दूर करने के लिए बीएमसी ने संप पिट का निर्माण किया था. इस कार्य पर अब तक 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन अब एक बड़ी खामी का पता लगने के बाद उसे दूर करने के लिए बीएमसी फिर से 15 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है.  जनवरी 2021में लाए गए प्रस्ताव का भाजपा ने विरोध किया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि बिना निविदा निकाले 150 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास कर दिया गया.
   हिंदमाता को बाढ़ मुक्त करने का प्लान 
हिंदमाता को बाढ़ मुक्त करने के लिए दो चरणों में हो रहे काम का पहला चरण पूरा हो गया है. इसमें 16 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े और 4.5 मीटर गहरे दो संप टैंकों का निर्माण किया गया है.  उसी के साथ सेंट जेवियर मैदान में 1 करोड लीटर क्षमता का भंडारण टैंक बनाया गया है. डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मार्ग जंक्शन पर 900 मिमी की पाइप लाइन का निर्माण किया गया है. 750 मिमी व्यास के एक अन्य टैंक बनाया गया है जिसमें बारिश का पानी जमा किया जाएगा.

 सड़क पर दो फुट पानी पर टैंक यह गए खाली दूसरे चरण में सेंट जेवियर्स में बनाए जा रहे टैंक की क्षमता 3.61करोड़ लीटर की है. सेंट जेवियर में बनाए गए संप पिट में जमा पानी को निकालने के 3000 घन मीटर के दो पंप लगाए गए हैं. यह पंप डॉ आंबेडकर रोड और खशाबा जाधव रोड जंक्शन पर लगाए हैं. इस वर्ष हुई बरसात के दौरान हिंदमाता सिनेमा परिसर, मडकेबुवा चौक, खशाबा जाधव मार्ग, सेंट जेवियर रोड पर दो फुट पानी जमा हो गया था. लेकिन सेंट जेवियर में बना टैंक 40 प्रतिशत खाली था.

  एक और संप पिट का निर्माण 

हिंदमाता में जमा होने वाला पानी सेंट जेवियर मैदान में बने टैंक में ले जाने के लिए एक और संप पिट और 900 मिमी की राइजिंग लाइन डालने की आवश्यकता बताई गई है. यही नहीं हिंदमाता पुल के नीचे बनाए गए संप पिट को जिस क्षमता से भरना चाहिए नहीं भर रहा है. जिस कारण से पानी का निस्तारण जितनी जल्दी होना चाहिए नहीं हो रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए 15 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपए किए जा रहे हैं.

अब तक ऐसे हुआ खर्च 

हिंदमाता  टैंक से पानी को दादर के पूर्व में प्रमोद महाजन कला उद्यान तक पानी पहुंचाने के लिए माइक्रो टनलिंग बनाया गया था. इस पर बीएमसी को 26 करोड 82 लाख रुपए खर्च किए थे. जनवरी 2021 में ही हिंदमाता में होने वाले जलजमाव को दूर करने शुरू की गई परियोजना पर 75 करोड़ 86 लाख रुपए खर्च किए गए थे. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी परियोजना में कमियां गिना कर अब अतिरिक्त पैसे खर्च किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button