
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस और भाजपा के बीच नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है. फडणवीस ने नवाब मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड माफियाओं से होने का आरोप लगा कर बम फोड़ा था जवाब में मलिक ने हाइड्रोजन बम फोडने का एलान किया था लेकिन मलिक द्वारा पलटवार में फडणवीस जो हाइड्रोजन बम फोड़ना था वह फुसका बम निकला. मलिक के आरोप के बाद फडणवीस ने एक ट्वीट किया जिसको लेकर खलबली मची हुई है. फडणवीस ने जार्ज बेर्नार्ड शॉ का एक कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि मैं सुअरों से कुश्ती नहीं खेलता.
उनका ट्वीट नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोंपों के परिपेक्ष्य में बताया जा रहा है. हालांकि उनके इस ट्वीट को मर्यादा से निचले जाकर कमेंट करना बताया जा रहा है.
मलिक ने फडणवीस पर की आरोप लगाए हैं जिसमें नागपुर के कुख्यात गुंडा मुन्ना यादव को बचाने, नकली नोटो का धंधा करनेवाले रियाज भाटी की एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के दो दिन बाद रिहाई, हैदर आजम को मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल का अध्यक्ष नियुक्त करने पर भी सवाल उठाए हैं. पिछले 14 सालों से मुंबई एनसीबी में तैनात समीर वानखेड़े को बचाने का भी आरोप मलिक ने लगाया है.
जवाब में फडणवीस ने ट्वीट कर मलिक की तुलना गंदगी में रहने वाली सुअरों से कर दी है. जार्ज बर्नार्ड शॉ के कथन को ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि मैंने बहुत पहले ही सीख लिया है कि सुअरों के साथ कभी कुश्ती नहीं खेलनी चाहिए. उनके शरीर में लगी गंदगी से अपना शरीर भी गंदा हो जाता है. लेकिन उन्हें वहीं पसंद आता है.