अपराधियों में छाया मुख्यमंत्री योगी का खौफ
गिरफ्तारी के लिए इनामी अपराधी ने दिल्ली कोर्ट सामने की फायरिंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Kadkaddumaa Firing दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराधियों के दिलों में (Chief Minister Yogi’s fear among criminals) इस कदर खौफ छाया हुआ है कि वे यूपी की अब बिलों से निकल कर दूसरी जगहों पर भागने लगे हैं. यूपी से भाग कर दूसरे राज्य में जाने के बाद भी वे सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया समाने आया है. योगी सरकार के खौफ से एक इनामी अपराधी ने दिल्ली की कड़कड़डुमा कोर्ट के बाहर इसलिए फायरिंग कर दिया, जिससे उसे दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर ले.
शाम के समय कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर एक युवक द्वारा हवा फायरिंग करने की घटना से अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने तत्काल गोली चलाने वाले युवक अरमान (20) को हिरासत में ले लिया. उसके पास से देश पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अरमान का कहना है कि वह इसलिए कोर्ट के बाहर गोली चलाया जिससे उसे जेल भेजा जा सके. वह उत्तर प्रदेश नहीं जाना चाहता. उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. यदि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ लगा तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी अरमान उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है. उस पर उत्तर प्रदेश में 50 हजार का इनाम घोषित है. उस पर बुलंदशहर में एक व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए हफ्ता मांगने का आरोप है. उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले कई महीनों से अरमान की तलाश कर रही है.
मेरठ जिले का रहने वाला अरमान अभी 20 साल का है. वह नाबालिक रहते हुए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उस पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से अधिक गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं. अरमान के तीन साथियों को उत्तर प्रदेश पुलिस मुठभेड में ढ़ेर कर चुकी है. अरमान को भी एनकाउंटर का ड़र था इसलिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस की बजाय दिल्ली की जेल में रहना चाहता है. छोटी उम्र में अपराध को पेशा बनाने वाले अरमान के सिर भाई बनने का भूत तीन दोस्तों के एनकाउंटर के बाद उतर गया है. दिल्ली पुलिस ने अरमान पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.