Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुश्किल में महाराष्ट्र की मविआ सरकार
फडणवीस ने जारी किया एक और पेन ड्राइव

वक्फबोर्ड में दाऊद का रिश्तेदार
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के एक पेन ड्राइव के खुलासे से महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार अभी संभली भी नहीं थी कि फडणवीस ने दूसरा पेन ड्राइव जारी कर आघाड़ी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने अपना भाषण खत्म करने से पहले एक और पेन ड्राइव बम फोड़ते हुए पेन ड्राइव की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष नरहरि जिरवाल को सौंपा.
फडणवीस ने महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के अंतर्गत आने वाले वक्फबोर्ड का सदस्य दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार होने का सनसनीखेज आरोप लगा कर आघाड़ी सरकार को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है.
फडणवीस ने डॉ. मुदस्सिर लांबे और अर्शद खान के बातचीत की रिकॉर्डिंग अध्यक्ष को सौंपा. फडणवीस ने दावा किया कि डॉ.लांबे और मोहम्मद अर्शद खान बोर्ड सदस्य के तौर पर आघाड़ी सरकार ने की है. फडणवीस ने आरोप लगाया कि बलात्कार का आरोप डी गैंग का रिश्तेदार वहां कैसे बैठा है. उन्होंने सवाल किया कि आघाड़ी सरकार को सभी दाऊद के ही लोग कैसे मिलते हैं. फडणवीस ने कहा कि इस रिकॉर्डिंग में दो पात्र हैं. एक हैं डॉ. लांबे और दूसरा अर्शद खान दोनों के बीच इस तरह हुई बातचीत.
संवाद डॉ. लांबे : अस्सलाम वालेकुम
अर्शद: वालैकुम सलाम
डॉ. लांबे: मेरा प्रॉब्लम क्या है मालुम है? मेरे ससुर दाऊद के राइटहैंड थे…मेरा पहला रिश्ता हसीन आपा(दाऊद की बहन) ने ही कराया था. मेरे तरफ से सोहेल भाई थे और वहां से हसीना आपा थी. हसीना आपा और साथ में इकबाल कासकर की वाइफ थीं. यहां जरा भी कुछ होता था तो बात वहां तक ( दाऊद तक) पहुंचती थी.
अर्शद: तुमने उनके साथ अनवर का नाम तो सुना होगा वे मेरे चाचा थे, स्टार्ट से उनके साथ थे. अभी उनका इंतकाल हुआ है.
डॉ. लांबे: मेरे ससुर पूरा कोकण संभलते थे. ब्लैक बेल्ट थे.
अर्शद खान: अच्छा! बांबे में मेरे चाचा थे वही पूरा संभालते थे. मदनपुरा में था, भिंडीबाजार में मेरी पैदाइश है.
इस तरह दोंनो के बीच लंबा संवाद हुआ है. जिसकी रिकॉर्डिंग फडणवीस ने दी है. उन्होंने कहा कि अर्शद खान पुलिस की हिरासत में है और उसका फोन भी पुलिस के पास है. उसका फोन तुरंत कब्जे में लिया जाए नहीं तो पूरा संवाद डिलिट किया जा सकता है.

आधा सच पूरा झूठ
हालंकि देवेंद्र फडणवीस के बयान पर नवाब मलिक की बेटी सना खान ने इसे आधा सच, पूरा झूठ करार दिया है. सना ने ट्वीट कर बताया कि मेरे पिता जेल में हैं. इसलिए उनका दाऊद से संबंध जोड़ा जा रहा है. डॉ. लांबे की नियुक्ति 13 सितंबर को फडणवीस सरकार में की गई थी. महाविकास आघाड़ी सरकार नवंबर 2019 में बनी थी और मेरे पिता नवाब मलिक को वक्फबोर्ड की जिम्मेदारी जनवरी 2020 में मिली थी.
पहले वीडियो की सीआईडी जांच
देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. विधानसभा में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि फडणवीस के पहले वीडियो की जांच सीआईडी से कराई जाएगी.




