जोगेश्वरी स्थित घास कंपाउंड फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप के लिए भी बढ़ा खतरा
युद्ध स्तर पर आग बुझाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई के जोगेश्वरी स्थित घास कंपाउंड में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण है कि फायर ब्रिगेड को तीन लेवल की आग घोषित करना पड़ा है. जहां आग लगी है वहीं बगल में पेट्रोल पंप है जिससे आग पेट्रोल पंप तक फैलने का खतरा पैदा हो गया है. इसलिए आग को बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है (Fierce fire in furniture godown of Jogeshwari grass compound, increased danger for petrol pump
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग सुबह 11 बजे लगी थी. जोगेश्वरी पश्चिम रिलीफ रोड पर फर्नीचर के गोदाम में लगी आग कुछ ही मिनट में भयानक रूप धारण कर लिया है. आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड को लेवल 3 की आग घोषित करना पड़ा. आग बुझाने के लिए 10 फायर इंजन,02एफटी, 6 जेटी को लगाया गया हैं.
आग से पैदा हुए खतरे को देखते हुए मुंबई फायर ब्रिगेड, बीएमसी और पुलिस, अडानी कंपनी के अधिकारी और मनपा के स्थानीय वार्ड स्टाफ को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग फर पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.




