तीन राशियों के शुभ योग में होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत
ज्योतिषाचार्यों ने बताया बन रहे कई शुभ संयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होने जा रही है. (Hindu new year will be in auspicious yoga of three zodiac signs) इस नव वर्ष में कई शुभ संयोग बन रहे हैं जो देश की प्रगति में बड़ी उपलब्धियों के संकेत हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत गजकेसरी योग में होगी.
शनि का मंगल और केतु दोनों के साथ नवपंचम राजयोग बना हुआ है. इसी के साथ गजकेसरी योग भी है. इन तीन राशियों के शुभ योग में नव वर्ष की शुरुआत देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रखेगा. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि तीन राशियों का योग बहुत शुभ और लाभदायक परिणाम देने वाला है.
विक्रम संवत 2080 में 30 सालों की ग्रह चाल के बाद शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. राहु और शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में और मंगल ने 13 मार्च को मिथुन राशि में प्रवेश किया. ग्रहों के राजा सूर्य, देवगुरु और बुध के साथ मीन राशि में रहेंगे. नए साल में बृहस्पति 12 साल बाद मीन राशि में रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहों का यह संयोग मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा.
वृष राशि: नव वर्ष में वृष राशि निवेश के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने वाला है. यह आर्थिक मोर्चे को सशक्त करने में सहायक साबित होगा. परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा.
मीन राशि: इस राशि वालों के आत्म सम्मान में वृद्धि होगी. नव वर्ष में इस राशि के लोग अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं. खर्च बढ़ेगा लेकिन आय के श्रोत से धन भी आता रहेगा. पुत्र की एकाग्रता भी बेहतर होगी.
मिथुन राशि: हिंदू नव वर्ष मिथुन राशियों के पेशेवर जीवन में अच्छे परिणाम दे सकता है. प्रमोशन मिलने की संभावना है. व्यापार में सफलता के आसार हैं. नए अनुबंध पक्के हो सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में लाभ की संभावना है.भाग्य आपका पूरा साथ देगा.लक्ष्य पर केंद्रित रहने से लाभ मिलेगा.
सिंह राशि: नव वर्ष सिंह राशि वालों को धन के मामले में लाभ देगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. आय के साधन बढ़ सकते हैं. परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजगार संबंधी परेशानी दूर होगी.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष अच्छे परिणाम लेकर आएगा. जो काम बिगड़ रहे थे, उनमें अब सुधार होता नजर आएगा. पेशेवर जीवन पर शत्रु हावी नहीं हो पाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति और सम्मान प्राप्त होंगे.
धनु राशि: विक्रम संवत 2080 धनु राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है. इनकम के स्त्रोत में वृद्धि होगी. आप अपनी वाणी से सबका दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. नौकरी के अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं.