एमएम मिठाईवाला की दुकान पर चला मनपा का बुलडोजर
बीएमसी ने 6 दुकानों को किया ध्वस्त
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका (BMC Demolition in Malad) ने बुधवार को सड़क पर वर्षों से कब्जा जमाए एमएम मिठाई वाला सहित 6 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. तोड़ी गई दुकानें बीएमसी की प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना में आ रही थी.
बीएमसी पी नार्थ विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि एमएम मिठाईवाला, दिल्ली स्वीट्स, जलपान स्नैक्स, फूटवेयर, जूस सेंटर, बैग सेंटर को बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया.
किरण दिघावकर ने कहा कि दुकानों के अतिक्रमण के कारण सड़क पर ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई थी. बुधवार को बीएमसी स्टाफ बुलडोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमित की गई इन दुकानों के हिस्से को ध्वस्त कर दिया. अतिक्रमित हिस्से को तोड़ने से वाहनों के आवागमन में होने वाली परेशानी को दूर कर दिया गया है. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है. बीएमसी जानबूझ कर हमें परेशान कर रही है.