मनपा से छीना जा रहा देवनार डंपिंग ग्राउंड, कहां फेंका जाएगा मुंबई का कचरा
राज्य सरकार के निर्देश पर हस्तांतरण की कार्रवाई तेज, मुंबई को कचरा फेंकने की होगी बड़ी समस्या
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में कचरा फेंकने के लिए बचा एकमात्र देवनार डंपिंग ग्राउंड (Devnar Dumping ground) भी मनपा से छीनने की कवायद तेज हो गई है. राज्य सरकार के निर्देश पर मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल देवनार डंपिंग ग्राउंड की 120 हेक्टेयर जमीन में से 90 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार को वापस देने जा रहे हैं. डंपिंग ग्राउंड से संबंधित अधिकारियों पर दबाव डालकर जमीन वापस करने की फाइल तैयार करवाई गई. इस फाइल पर मनपा उपायुक्त , अतिरिक्त आयुक्त ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. अंतिम मंजूरी के लिए फाइल मनपा आयुक्त के पास भेजी गई है. फाइल पर उनके हस्ताक्षर करते ही मनपा की यह जमीन राज्य सरकार की हो जाएगी. (Deonar dumping ground being taken away from Municipal Corporation, where will Mumbai’s garbage be thrown)
मुंबई महानगरपालिका का गोराई डंपिंग ग्राउंड, कांजूरमार्ग डंपिंग ग्राउंड, मुलुंड डंपिंग ग्राउंड में पहले ही कचरा फेंकना बंद कर दिया गया है. मुंबई से रोजाना निकलने वाला 6800 मीट्रिक टन कचरा देवनार डंपिंग ग्राउंड में फेंका जाता है. देवनार डंपिंग ग्राउंड 120 हेक्टेयर में फैला है. देवनार डंपिंग ग्राउंड में जमा कचरे से बिजली बनाने और बायोगैस बनाने के लिए संयंत्र लगाया जा रहा है. अब तक 9 एकड़ भूमि से खचरा हटा दिया गया है.
देवनार डंपिंग ग्राउंड की भूमि राज्य सरकार को वापस करने के बाद मनपा के पास केवल 30 हेक्टेयर जमीन बचेगी. उसमें से 20 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र लगाया जाएगा. कचरा फेंकने के लिए केवल 10 हेक्टेयर भूमि ही उपलब्ध होगी. मनपा सूत्रों का कहना है कि यह भूमि राज्य सरकार के पास चली गई तो आने वाले समय में मनपा को कचरा फेंकने की गंभीर समस्या से जूझना पड़ेगा.
अधिकारियों को किया गया मजबूर
मनपा के अधिकारी ने बताया कि कोविड घोटाले में मनपा अधिकारियों पर ईडी, मुंबई पुलिस की विशेष टीम की जांच चल रही है. अधिकारी पहले ही जांच से ड़रे हुए हैं. इसी जांच का ड़र दिखा कर उन्हें मनपा को नुकसान पहुंचाने वाले कार्य कराए जा रहे हैं.
पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि देवनार डंपिंग की जमीन का 7/12 मनपा के नाम पर है. मनपा अधिकारियों के गले पर तलवार रख कर कुछ भी काम करवाया जा रहा है. मनपा का चुनाव नहीं हो रहे हैं. राज्य की सत्ता में बैठे लोगों के निर्देश पर मनपा अधिकारी कुछ भी करने को तैयार हैं.
मनपा अतिरिक्त आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे ने कहा कि देवनार डंपिंग ग्राउंड की जमीन राज्य सरकार की है. देवनार डंपिंग ग्राउंड की जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय शायद राज्य स्तर पर लिए जा रहे हैं. मुझे इसकी जानकारी नहीं.