Breaking Newsक्राइममुंबई

शिवसेना (उद्धव गुट) के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की गोली मार कर हत्या, हत्यारे ने भी खुद को गोली मारकर दी जान

मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) पर गुरुवार को पिस्तौल से दनादन गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई. अभिषेक घोसालकर की हत्या करने वाले मॉरिस नरोन्हा ने खुद को गोली मारकर समाप्त कर लिया. गोलीबारी में बुरी तरह घायल अभिषेक को  दहिसर के करुणा अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बहुत प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. (Former corporator of Shiv Sena (Uddhav faction) Abhishek Ghosalkar shot dead, the killer also committed suicide by shooting himself)
अभिषेक के सीने में तीन गोली मारी गई थी. यह घटना मॉरिस के दहिसर कार्यालय में घटी. मॉरिस नरोन्हा ने साड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा था. यह कार्यक्रम फेसबुक लाइव किया गया जा रहा था, उस समय मॉरिस नरोन्हा अभिषेक के साथ बैठा था. बात करते हुए कुर्सी से उठा. कुछ मिनट बाद अभिषेक घोसालकर भी कुर्सी से उठते हैं उसके बाद उन पर दनादन फायर झोंक दिया जाता है.
Abhishek Ghosalkar
Former corporator of Shiv Sena (Uddhav faction) Abhishek Ghosalkar shot dead
 अभिषेक घोसालकर शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के एकलौते बेटे थे. अभिषेक दहिसर स्थित मनपा के वार्ड क्रमांक 1 से शिवसेना से नगरसेवक चुने गए थे। पिछली बार सीट महिला होने पर उनकी पत्नी तेजस्वी अभिषेक घोसालकर विजयी हुई थी।
अभिषेक घोसालकर बोरीवली पश्चिम वार्ड क्रमांक एक में अपने ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. इस दौरान फेसबुक लाइव चल रहा था. मॉरिस नरोन्हा का घोसालकर परिवार से अच्छे संबंध थे जो बाद में बिगड़ गए. नरोन्हा रेप केस में जेल में भी बंद था. बताया जाता है कि जिस महिला ने नरोन्हा पर रेप केस दर्ज कराया था घोसालकर परिवार दोनों के बीच समझौता करा कर केस खत्म कराना चाहता था. खबर यह भी है कि नरोन्हा को विनोद घोसालकर ने झूठे केस में फंसा दिया था. जिसको लेकर मनमुटाव इतना बढ़ गया कि दोनों की जान चली गई.

Related Articles

Back to top button