Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य
भीषण गर्मी से झुलसा उत्तर प्रदेश, बलिया जिला अस्पताल में 61 मरीजों की मौत से मचा हाहाकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Balia Hospital लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से हाहाकार मच गया है. पिछले तीन दिनों में बलिया के जिला अस्पताल में 61 लोगों की मौत हो गई. जबकि 468 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. (Uttar Pradesh scorchingby heat, death of 61 patients in Ballia district hospital created an outcry)
आजमगढ़ सर्किल के अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बीपी तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लखनऊ से एक टीम जांच के लिए आ रही है कि कहीं कोई ऐसी बीमारी तो नहीं है, जिसका पता नहीं चल रहा है. ज्यादा गर्मी या सर्दी होने पर सांस के मरीज, डायबिटीज के मरीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को खतरा बढ़ जाता है. डॉ. तिवारी ने अनुमान लगाया कि पारा थोड़ा बढ़ने से उनकी मौत हो सकती है.
जिला अस्पताल में इतनी भीड़ है कि मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा है और कई अटेंडेंट अपने मरीजों को कंधे पर उठाकर इमरजेंसी वार्ड में ले जा रहे हैं. अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर मिलना भी मुश्किल हो गया है. इतनी ज्यादा संख्या में मरीज आ रहे हैं कि बेड की भारी कमी हो गई है. फर्श पर ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टर का कहना है कि मरीजों की मौत के लिए भीषण गर्मी भी एक कारक हो सकती है. भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में प्रचंड लू चल रही है, अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 11 मरीजों की मौत हुई. 18 जून को भी 7 मरीजों की मौत हुई है.




