Breaking News
शिवसेना का नेतृत्व छोड़ेंगे उद्धव ठाकरे!
आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लडेगी शिवसेना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के रहते ही शिवसेना की कमान थामने वाले शिवसेना के कार्याध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की बागडोर बड़े पुत्र आदित्य ठाकरे के हाथ सौंप रहे हैं. दरअसल दो- दो ऑपरेशन के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब इस पर मोहर लगती दिख रही है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव शिवसेना आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी.
महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे इस वर्ष होने वाले 14 महानगर पालिका के चुनाव के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं. वे युवा हैं ं और पिता ऊद्धव और माता रश्मी ठाकरे का उन्हें वरदहस्त प्राप्त है. पार्टी के छोटे हों या बड़े नेता सबसे सामंजस्य बना कर चल रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बात गौर से सुनकर उनके समस्याओं का समाधान भी करते हैं. आदित्य ठाकरे हर दिन एक्टिव रह कर कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.
तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ऊद्धव ठाकरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही जाते हैं. उनकी अनुपस्थिति में आदित्य ठाकरे ही यह जिम्मेदारी निभाते हैं. पार्टी पर आदित्य की पकड़ भी अच्छी है. मुख्यमंत्री और शिवसेना पर भाजपा की तरफ से किए जा रहे लगातार प्रहार के बाद भी आदित्य ठाकरे कोई उत्तर नहीं देते हैं. उनकी टीम के सदस्य खासकर संजय राऊत, मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ही भाजपा को प्रतिउत्तर देने के लिए मोर्चा संभालती है.
भाजपा को मिलेगा जवाब
भाजपा नेता किरीट सोमैया शिवसेना नेताओं के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा कर लगातार घेर रहे हैं. जिसका शिवसेना जल्द ही पत्रकार परिषद का आयोजन कर उत्तर देने वाली है. इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री ऊद्धव ठाकरे पार्टी की कमान पूरी तरह से आदित्य ठाकरे के हाथों सौंपने जा रहे हैं. फिलहाल शिवसेना नेताओं के हावभाव और बयानों से तो यही लग रहा है.