Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

लवी इमारत के सभी निवासियों को नोटिस

राणा दंपति के बाद पड़ोसियों के पीछे पड़ी बीएमसी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana)को कोर्ट से एक महीने की राहत मिलने के बाद मुंबई महानगरपालिका अब इमारत में रहने वाले सभी फ्लैट धारकों (Notice to all residents of Lavi building)  के पीछे पड़ गई है. खार पश्चिम स्थित लवी बिल्डिंग में रहने वाले नवनीत राणा की बिल्डिंग में बने सभी फ्लैट धारकों को बीएमसी ने नोटिस भेजा है. मनपा के एच पश्चिम विभाग ने शुक्रवार को लवी इमारत के अन्य फ्लैट धारकों परेशान करने में लगी है.  बीएमसी ने बिल्डिंग के सभी फ्लैटों का ऑडिट कराने का फैसला किया है. इस इमारत में 8 फ्लैट हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद में सरकार ने राजद्रोह के आरोप में राणा दंपति को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से ही बीएमसी राणा दंपति के फ्लैट का निरीक्षण कर 10 जगह पर बदलाव करने का नोटिस थमा दिया था.  अब बीएमसी के निशाने पर इमारत में रहने वाले 8 फ्लैट मालिक हैं. बीएमसी ने फ्लैट धारकों को भेजे नोटिस में कहा है कि उनकी टीम 30 मई या उसके बाद किसी भी दिन दौरा कर फ्लैट में किए गए कार्यों का ऑडिट करेगी. यदि जांच में अवैध निर्माण पाया गया तो बीएमसी फ्लैट मालिकों को दोबारा नोटिस जारी करेगी.

बीएमसी का कहना है कि राणा दंपती इस बिल्डिंग के अपने फ्लैट में अवैध निर्माण कराया है. बीएमसी की नोटिस के खिलाफ राणा दंपत्ति ने दिंडोशी कोर्ट में चुनौती दी थी.  कोर्ट ने राणा दंपत्ति को राहत देते हुए एक महीने तक किसी भी तरह की कार्रवाई करने से रोक लगा दी है. राणा दंपति ने कोर्ट से कहा था कि वे अपने फ्लैट में किए गए निर्णय कार्य को नियमित करना चाहते हैं.

इससे पहले बीएमसी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अधीश बंगले को तोड़ने की नोटिस दी थी. नारायण राणे को हाई कोर्ट से राहत मिली हुई है. फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के ऑफिस का क्या हाल हुआ सबके सामने है. मतलब शिवसेना से पंगा लेने वालों के खिलाफ बीएमसी उठ खड़ी होती है. एक तरफ केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं दूसरी तरफ खुद सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button