Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य
टाटा मैराथन में हायले लेमी ने फहराया परचम
एलीट फुल मैराथन में 2 घंटे 07 मिनट 32 सेकेंड में जीती रेस

एलीट फुल मैराथन में 2 घंटे 07 मिनट 32 सेकेंड में जीती रेस
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आयोजित टाटा मुंबई मैराथन ( Mumbai TATA Marathon) में आज इथियोपियाई धावक हायले लेमी बरहानू (Hayle Lemi Berhanu Win Full Marathon) ने फुल मैराथन जीत कर अपना परचम लहरा दिया. 42.197 किमी मैराथन को हायले ने 2 घंटे 07 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा किया. दूसरे विजेता केन्या के फिलेमन रेनो रहे जिन्होंने 2 घंटे 08 मिनट 44 सेकेंड का समय लिया. तीसरे स्थान पर इथियोपिया के हेलू जेडू में यह दूरी पूरी करने में 2 घंटा 10 मिनट 23 सेकेंड का समय लिया.

मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
कोरोना के बाद यह पहली मैराथन रेस थी. मुंबई मैराथन की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू की गई थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. मुंबई की सड़कों पर ‘हर दिल मुंबई’ के नारे के साथ किया गया. ‘मुंबई मैराथन’ के 18वें वर्ष के आयोजन में दुनियाभर के धावकों ने भाग लिया. कोविड-19 महामारी के कारण 2021 और 2022 में मुंबई मैराथन का आयोजन नहीं हो सका था. जिस वजह से इस बार मैराथन में धावकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया. टाटा मैराथन में 55 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

आज सुबह सवा पांच बजे मैराथन शुरू हुई. इसमें फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर दौड़, ड्रीम रन, सीनियर सिटीजन रन और चैम्पियन विथ डिसएबिलिटी रन जैसी श्रेणियों में आयोजित की गई. फुल मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई, जबकि हाफ मैराथन माहिम रेती बंदर से शुरू हुई. सभी श्रेणियों में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.

महिला वर्ग में पारुल चौधरी पुरुष वर्ग में मुरली गावित ने जीता हाफ मैराथन
हाफ मैराथन की शुरुआत मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने की थी. 21 किमी लंबी हाफ मैराथन की महिला वर्ग की विजेता पारूल चौधरी रहीं. नंदिनी गुप्ता दूसरी ,पूनम सोनावणे को तीसरा स्थान मिला. हाफ मैराथन पुरुष वर्ग में मुरली गावित पहले, अंकित देसवाल दूसरे और दीपक कुंभार तीसरे स्थान पर रहे. इस रेस में 14000 प्रतिभागी शामिल थे.

भारी बंदोबस्त के बीच मैराथन
टाटा मैराथन के लिए मुंबई पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया था. ट्रैफिक प्लानिंग के साथ ही मुंबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. मुंबई पुलिस के दक्षिण, मध्य और पश्चिमी जोन के साथ-साथ 540 अधिकारी, 3,145 पुलिसकर्मी, राज्य रिजर्व पुलिस बल के 18 दस्ते, चार दंगा नियंत्रण स्क्वाड, त्वरित प्रतिक्रिया बल (RAF) के 18 दस्ते, यातायात पुलिस और बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया था. इसके अलावा मैराथन रूट पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही थी.
मैराथन में पहुंचने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने सुबह 3.45 बजे बोरीवली से विशेष लोकल चलाई गई थी. इस मैराथन में मुंबई के नागरिकों का उत्साह देखते बनता था.