Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक मार्ग ‘अटल सेतु ‘ पर कार के लिए 250 रुपए टोल, राज्य कैबिनेट का फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट में मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड (MTHL) अटल सेतु पर कार के लिए 250 रुपए टोल वसूलने का फैसला किया है. इस सेतु का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया जाएगा. (Rs 250 toll for cars on the atal setu or MTHL Mumbai trans harbour link road to be inaugurated soon. Maharashtra cabinet passes the decision)

22 किमी लंबा MTHL पिछले दो महीनों से बन कर तैयार है और इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. 2004 में कागज पर आया यह प्रोजेक्ट 2018-19 में जोर-शोर से शुरू हुआ. 22 किमी लंबे मार्ग में 16.5 किमी का पुल समुद्र में है, जबकि शेष 5.5 किमी जमीन पर है. यह बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन 12 जनवरी 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया जाएगा. उसके बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राज्य सरकार ने इस ब्रिज के एक तरफ का टोल 250 रुपए तय किया है.

इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल सेतु रखा गया है. यह शिवडी से शुरू होता है और रायगड के चिरले पर समाप्त होता है, इस ब्रिज के बनने से रायगड जिले का तेजी से विकास होगा.

आदित्य ठाकरे ने की सरकार की आलोचना 

ब्रिज का उद्घाटन नहीं किए जाने पर आदित्य ठाकरे  इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि राज्य सरकार उद्घाटन के लिए किसी वीआईपी और इवेंट मैनेजमेंट फर्म की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए ब्रिज का निर्माण किया गया है. दो महीने से लोगों को ब्रिज उपयोग से वंचित रखा जा रहा है. इसी तरह लोअर परेल डिलाइल रोड ब्रिज के उद्घाटन में देरी के कारण आदित्य ठाकरे ने खुद जाकर ब्रिज का उद्घाटन कर पब्लिक के खोल दिया था. ब्रिज खोलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button