संजय राऊत के बिजनेस पार्टनर लाइफ लाइन के सुजीत पाटकर सहित पांच पर एफआईआर
संजय राऊत की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya)की शिकायत पर शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut ShivSena UBT) के बिजनेस पार्टनर सुजीत पाटकर Sujit patkar) सहित पांच पर पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन Pune Shivaji Nagar police station) ) में नया केस दर्ज हुआ है. यह मामला पुणे जंबो कोविड सेंटर घोटाले से संबंधित हैं. (FIR on five including Sanjay Raut’s business partner Sujit Patkar of Life Line)
शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राऊत के पार्टनर सुजीत पाटकर की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. अपने लाइफ लाइन हॉस्पिटल (Life Line Hospital) के मामले में पहले से घिरे सुजीत पाटकर के खिलाफ पुणे के शिवाजी नगर स्टेशन में नया केस दर्ज हुआ है. इसमें उनके खिलाफ धोखाधड़ी, धोखाधड़ी के इरादे से दस्तावेजों में छेड़छाड़ और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है. इस संबंध में काफी समय पहले बीजेपी नेता किरीट सोमैया और पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरटी (PMRD) की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
कोरोना काल में किए गए घोटालों की परत दर परत खुलने लगी है. पुणे जंबो कोविड सेंटर में फर्जी तरीके से हासिल किए गए ठेके और कोविड मरीजों की मृत्यु की भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर पुणे के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में लाइफ लाइन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कल रात प्राथमिकी दर्ज की गई. इससे शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राऊत की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
किरीट सोमैया ने बताया कि शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 80/2023 आईपीसी की धारा 420, 406, 465, 467, 468, 471, 511, 34 के तहत सुजीत पाटकर, लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवाएं और सहयोगी डॉ हेमंत रामशरण गुप्ता, संजय मदनराज शाह, राजू नंदकुमार सालुंखे के नाम हैं.शिवाजी नगर पुणे जंबो कोविड सेंटर का ठेका धोखे से हासिल किया था जिसमें 3 कोविड मरीजों की मौत हुई थी और कई कोविड मरीजों का स्थायी नुकसान पहुंचा था.
सोमैया ने बताया कि सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज पेश कर शिवाजी नगर पुणे जंबो कोविड सेंटर का कांट्रेक्ट हासिल किया था. इसके बाद आरोपी के लाइफ लाइन मैनेजमेंट सर्विस की लापरवाही की वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई थी. जबकि कई मरीजों वहीं को स्थाई नुकसान हुआ था.लोग अपनी जिंदगी बचाने को मारे मारे फिर रहे थे, उन दिनों में संजय राऊत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पाटकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुजीत पाटकर ने फर्जी तरीके से वर्ली, दहिसर, महालक्ष्मी रेस कोर्स, मुलुंड और पुणे में बने जंबो कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था. वहीं इन केंद्रों के जरिए उन्होंने सरकार को सौ करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाया था.
मुंबई पुलिस ने मुंबई जंबो कोविड सेंटर घोटाला (Mumbai Jambo Covid Center Scam) के लिए अगस्त 2022 में सुजीत पाटकर और लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवाओं के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था.