माझगांव भंडारवाड़ा जलाशय -3 का मनपा करेगी पुनर्निर्माण, मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन, गावदेवी क्षेत्र के विकास के लिए फंड नहीं होगा कम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबईकरों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. राज्य सरकार मुंबई के सौंदर्यीकरण के साथ विभिन्न विकासकार्यों को किया जा रहा है. गावदेवी क्षेत्र के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी. भंडारवाड़ा जलाशय 3 के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात कही.( BMC will reconstruct Mazgaon Bhandarwada Reservoir-3, Chief Minister performed Bhumi Pujan, funds will not be reduced for the development of Gavdevi area)
मुख्यमंत्री के हाथों जोसेफ बैपतिस्ता उद्यान, मझगांव में भंडारवाड़ा जलाशय क्रमांक 3 का पुनर्निर्माण, मनपा कार्यालय एवं अवलोकन डेक का निर्माण, क्षेत्र का सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर परि पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, सांसद राहुल शेवाले, स्थानीय विधायक यामिनी जाधव, यशवंत जाधव, पूर्व विधायक मधु चव्हाण, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलारासू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि नागरिकों की सद्भावना राज्य सरकार के साथ है. यह आम लोगों की सरकार है. प्रदेश का विकास, आम जनता को न्याय दिलाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. हम सभी किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए उनका आशीर्वाद राज्य सरकार के साथ है.
उन्होंने कहा कि गावदेवी इलाके से पूरी मुंबई देखी जा सकती है.अब से यहां के विकास कार्यों से मुंबई का विहंगम नजारा दिखेगा. हम गुणवत्तापूर्ण काम पर जोर देते हैं.गावदेवी मंदिर के पार्क एवं परिसर के विकास में राज्य सरकार पूर्ण सहयोग करेगी .
पिछले दस महीनों में राज्य सरकार द्वारा कई लंबित फैसलों को मंजूरी दी गई. मुंबई बदल रहा है. जी-20 सम्मेलन के मौके पर कई विकास कार्य शुरू किए गए. अगले दो साल में मुंबई गड्ढा मुक्त हो जाएगी. शिंदे ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि मुंबई का पैसा वे मुंबईकरों के लिए खर्च करेंगे. मेट्रो, कोस्टल रोड, ट्रांस हार्बर लिंक रोड जैसे कई विकास कार्य चल रहे हैं. मेट्रो-2 मेट्रो-7 शुरू हो रही है. मेट्रो-3 का प्रथम चरण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण करते हुए वे मुंबईकरों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं. बालासाहेब ठाकरे ने हर जगह अपने क्लीनिक शुरू कर दिए हैं. अब तक 8 लाख से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया है.




