आईपीएल की तरह मुंबई में खेले जाएंगे वॉटर पोलो मैच
बीएमसी ने स्विमिंग पूलों में शुरू की आयोजन की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका ( BMC Swiming pool) अब अपने स्विमिंग पूलों में वॉटर पोलो मैच (Water polo Match) आयोजन करने की तैयारी कर रही है. यह मैच देश भर में खेले जा रहे आइपीएल मैच की तरह होंगे. बीएमसी का उद्देश्य मुंबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉटर पोलो खिलाड़ी तैयार करना है.
वर्तमान में बीएमसी के कुछ स्विमिंग पूल में वॉटर पोलो मैच खेला जा रहा है. मुंबई में कुछ टीमें हैं जो बीएमसी द्वारा संचालित स्विमिंग पूलों में मैच खेलते हैं. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि बीएमसी मुंबई में 12 स्विमिंग पूल हैं जिसमें से कुछ का निर्माण अभी चल रहा है. बीएमसी के सभी स्विमिंग पूल अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने हैं. इन स्विमिंग पूलों को सशुल्क तैराकी के लिए पहले ही आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है.
बीएमसी मुंबई के दादर, चेंबूर, कांदिवली, और दहिसर पूर्व इन चार स्विमिंग पूलों का प्रबंधन स्वयं करती है. इसके अलावा घाटकोपर में खेल कॉम्प्लेक्स के साथ स्विमिंग पूल निर्माण करने का प्रस्ताव है. दहिसर पश्चिम, मालाड पश्चिम, अंधेरी पश्चिम, अंधेरी पूर्व, वर्ली और विक्रोली में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा वाला स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है. स्विमिंग पूलों का निर्माण अंतिम चरण में है. जिसे जल्द आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा.
बीएमसी उपायुक्त किशोर गांधी ने बताया कि इन तालाबों में आईपीएल की तर्ज पर वॉटर पोलो खेल का आयोजन किया जाएगा. गांधी ने कहा कि अभी तक क्लब व होटलों के स्विमिंग पूल में ही वॉटर पोलो खेलने की सुविधा उपलब्ध थी. बीएमसी अब अपने स्विमिंग पूल में यह सुविधा उपलब्ध कराएगी. गांधी ने बताया कि मुंबई में पहले से ही वाटर पोलो की टीम है. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. आइपीएल की तरह वॉटर पोलो के लिए टीमों के मैनेजर खिलाडियों की संख्या और टीमों का चयन करेंगे. अलग-अलग टीमों के बीच यह मुकाबला आयोजित किया जाएगा. गांधी ने कहा कि बीएमसी के इस पहल से मुंबई में वॉटर पोलो के दूसरे खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी.




