Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राज्य सरकार ने सस्ता किया 2.80 रुपया पेट्रोल,1.44 रुपया डीजल

फडणवीस ने कहा, ऊंट के मुंह में जीरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. केंद सरकार ने इंधन की कीमतों में कटौती की थी. अब राज्य सरकार  (State governments reduce petrol and diesel price) ने भी पेट्रोल की कीमत 2.80 रुपया और डीजल की कीमत 1.44 रुपया करने की घोषणा की है. राज्य सरकार की तरफ से कीमतों में बेहद मामूली कमी करने पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऊंट के मुंह में जीरा बताया है.
 शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल 9.50 रुपया और डीजल की कीमत 7 रुपए कम हो गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्य सरकारों से भी आवाहन किया था कि वे टैक्स में कमी कर जनता को राहत प्रदान करें. राज्य सरकार पर भी वैट की दर कम करने का चारों ओर से दबाव पड़ रहा था.
राज्य सरकार ने वैट पर टैक्स कम करने के कारण पेट्रोल पर प्रतिमाह 80 करोड़ और डीजल पर 125 करोड़ रुपए राजस्व आय कम होगी. 16 जून 2020 से 4 नवंबर2021 के दौरान केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल पर क्रमशः 7.69 रुपए और डीजल पर 15.14 रुपए प्रति लीटर की दर से टैक्स वसूल रही थी. 2020 में पेट्रोल 13 व डीजल पर 16 रुपए की वृद्धि की थी.
  राज्य सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली राहत देने पर ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए निंदा की है. फडणवीस ने कहा कि ईंधन की कीमतों में कटौती कर केंद्र सरकार ने 2,20,000 भार सहन किया है. देश के जीडीपी में महाराष्ट्र का हिस्सा 15 फीसद है कम से कम 10 फीसद भार उठा कर जनता को राहत देनी थी लेकिन सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा दिया है=

Related Articles

Back to top button