Breaking Newsमुंबई
धारावी के मास्टर प्लान का किया जाएगा सार्वजनिक प्रदर्शन
पुनर्विकास को गति देने चलाया जाएगा जागरुकता अभियान : एसवीआर श्रीनिवास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. धारावी के लोग अडानी समूह की डीआरपीपीएल (DRPPL) कंपनी और धारावी पुनर्विकास परियोजना (DRP) दोनों का लगातार विरोध कर रहे हैं. धारावी के नागरिकों द्वारा बायोमेट्रिक सर्वेक्षण का विरोध किए जाने से वहां के लोग असमंजस में हैं. धारावी पुनर्विकास के बारे में निवासियों के मन में जागरूकता लाने और उनके विरोध को रोकने के लिए जल्द ही हम जागरूकता अभियान चलाएंगे. धारावी वासियों के सामने सार्वजनिक रूप से धारावी का मास्टर प्लान प्रदर्शित किया जाएगा. यह आश्वासन धारावी पुनर्विकास परियोजना के मुख्य अधिकारी एस.वी.आर.श्रीनिवास ने मिलने गए एक प्रतिनिधिमंडल को दिया है. (Dharavi’s master plan will be publicly displayed)
धारावी पुनर्विकास के मुद्दे पर धारावी के लोगों में असमंजस की स्थिति और लोगों में अडानी विरोधी माहौल को लेकर संस्था सिटीजन एंड सोशल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के प्रमुख एसवीआर श्रीनिवास से मुलाकात की. इस प्रतिनिधि मंडल में संगठन के पदाधिकारी दीपक कैतके, शैलेन्द्र कांबले, दीपक पवार आदि शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने धारावी पुनर्विकास को लेकर निवासियों के मन में उत्पन्न शंकाएं दूर होनी चाहिए, धारावी पुनर्विकास को लेकर बैठकें होनी चाहिए, परियोजना के संबंध में संवाद बनाया जाना चाहिए, जन जागरूकता पैदा की जानी चाहिए. साथ ही प्रोजेक्ट में पारदर्शिता होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल की डीआरपी को धारावी का मास्टर प्लान तैयार कर उसे धारावी में प्रदर्शित कर लोगों का विश्वास अर्जित करना चाहिए.
डीआरपी प्रमुख एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि धारावी परियोजना पूरी होने वाली है लेकिन इस परियोजना को गति देने के लिए पहले सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. हमने सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है. परंतु हम आपके संगठन द्वारा दिए गए सुझावों एवं मांगों पर अवश्य सकारात्मक विचार करेंगे. एसवीआर श्रीनिवास ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह आपकी मांगों को हल करने का प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा कि हम स्थानीय समुदाय की जरूरतों और समस्याओं को प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय संगठनों, संगठनों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ लगातार चर्चा करेंगे. व्यक्तियों या संगठनों के साथ बैठकें आयोजित करेंगे. धारावी के पुनर्विकास के संबंध में निवासियों की शंकाओं को दूर करने और परियोजना को गति देने के लिए धारावी में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जागरूकता अभियान के तहत योजना और विभिन्न सवालों को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वह धारावी का एक मास्टर प्लान, एक योजना, एक मॉडल तैयार करेंगे और इसकी एक सार्वजनिक प्रदर्शनी आयोजित करेंगे और जनता में विश्वास पैदा करने के लिए इस प्रदर्शनी को धारावी के लोगों के समक्ष रखा जाएगा.