Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
नूपुर शर्मा ने जो कहा, वही जाकिर नाइक ने भी कहा था जाकिर नाइक का वीडियो हो रहा वायरल
नूपुर पर कार्रवाई जाकिर नाइक पर क्यों नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ( Nupur Sharma) की कही गई बातों को विवादित बता कर दो जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई. नूपुर के विवादित टिप्पणी पर मुस्लिम देशों में भी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. न्यूज चैनल के डिबेट में नूपुर शर्मा ने जिन शब्दों का प्रयोग किया था ठीक वैसा ही मुस्लिम स्कॉलर जाकिर नाइक (Jakir Naik) को कहते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में नाइक पैगंबर मोहम्मद के बारे में कुरान में लिखी गई बातों को समझाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कब का है यह नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया पर यह कह कर वायरल किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा ने जो कहा था वही जाकिर नाइक भी कह रहे हैं. लेकिन किसी भी मुस्लिम ने जाकिर नाइक के इस वक्तव्य पर कभी उंगली नहीं उठाई. इसे दोहरा मापदंड बताया जा रहा है. जाकिर नाइक भारत से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है . फिलहाल जाकिर नाइक मलेशिया में है.
नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है जबकि नवीन कुमार जिंदल को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. एक के एक मुस्लिम देश भारतीय राजदूत को तलब कर उनसे विरोध जता रहे हैं. नूपुर के कथन का देश भर में विरोध हो रहा है. इसी का परिणाम है कि कानपुर में दंगा भड़काने की साज़िश रची गई. एमआईएम के एक नेता ने नूपुर का सिर कलम करने के इनाम की घोषणा की है. जाकिर नाइक के वीडियो पर मुस्लिम समुदाय के लोग किस तरह रिएक्ट करते हैं यह देखने वाली बात होगी.