Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईसोशल

भारत की 70 से अधिक वेबसाइट को किया हैक

विदेशियों ने दिया साइबर हमले को अंजाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. देश में हुए विदेशियों के साइबर हमले में 70 से अधिक सरकारी वेबसाइटों को हैक (Haickers  Hacked more than 70 websites of India) कर लिया गया. मलेशियन हैकर के एक ग्रुप ने  वेबसाइटों पर हमला करने का आवाहन किया था. इस आवाहन के बाद विश्व भर के मुस्लिम हैकरों ने देश की वेबसाइटों पर आज यह हमले किए गए. हैक वेबसाइटों को रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है.

जिन वेबसाइटों को हैक किया गया है उनमें महाराष्ट्र पुलिस और ठाणे पुलिस की भी वेबसाइट है. पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के वक्तव्य और मंदिर मस्जिद विवाद की पृष्ठभूमि को लेकर साइबर अटैक किए गए हैं. वेबसाइट पर नूपुर के बयान पर भारत सरकार से माफी की मांग की गई है.

मलेशियन ड्रैगन फोर्स ने किया हमला

हैकर समूह ड्रैगनफोर्स मलेशिया द्वारा वेबसाइटों को हैक की गई है. हैक की गई वेबसाइटों में इजरायल में भारतीय दूतावास, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की वेबसाइटों को भी निशाना बनाया गया है. हैकर्स ने इस संदर्भ में टैक्स और ऑडियो क्लिप भी भेजा है.0जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म है और मेरे लिए मेरा धर्म है. हमें भारतीय लोगों से कोई समस्या नहीं है. वे अपना धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उन्हें हमारे धर्म इस्लाम पर हमला नहीं करने देंगे.

महाराष्ट्र में 50 से अधिक वेबसाइटें

महाराष्ट्र पुलिस की कई वेबसाइट्स भी हैक हो चुकी हैं. इनमें ठाणे पुलिस, साइबर पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की प्रमुख वेबसाइट्स शामिल हैं. वेबसाइट्स को हैक्टिविस्ट ग्रुप नाम के ड्रैगन फोर्स ने मलेशिया से हैक किया है. वेबसाइट्स को हैकर्स के नियंत्रण से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button