Breaking News

बीजेपी का अखिलेश यादव पर सीधा हमला

आतंकी सैफ' के पिता के साथ जारी की तस्वीर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को आतंकवादियों का हमदर्द बता कर सीधा हमला बोल दिया है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पत्रकार परिषद में अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा पूछा कि आतंवादी के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव क्या गलबहियां कर रहे हैं. 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह तस्वीर और कोर्ट आर्डर की कॉपी बताती है कि अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आतंकी सैफ के पिता का समजावादी पार्टी से सीधा कनेक्शन है. केन्द्रीय मंत्री ने  कहा कि”आतंकवाद पर बीजेपी जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है तो समाजवादी पार्टी उन्हें फुल संरक्षण प्रदान करती है. अनुराग ठाकुर के इस खुलासे पर सपा के नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है.  ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले से सपा नेताओं के तार जुड़े थे.  इसलिए कोर्ट का फैसला आने के बाद सपा के नेता चुप हैं  ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की ओर सपा पर उंगली उठाती है.”

अनुराग ठाकुर ने दोनों हाथों में आतंकी सैफ के पिता की तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ तस्वीर लेकर कहा, ‘यह मिस्टर समाजवादी पार्टी नेता तब के सीएम अखिलेश के साथ है. जिनका बेटा बम धमाकों का मास्टरमाइंड था क्या अखिलेश यादव ने उन्हें बिरयानी खिलाने बुलाया था. क्या अखिलेश यादव इस पर चुप्पी तोड़ेंगे. आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ जिन लोगों ने बनाया क्या उस पर सपा चुप्पी तोड़ेगी. इनको पुलिस और एटीएस पर भरोसा नहीं है, लेकिन आतंकियों को संरक्षण देने में पूरी ताकत लगा देते हैं. मैं तो कहूंगा आतंकियों से करे प्यार, जिन्ना के कसीदे गाए हजार, यूपी पुलिस पर करे वार, समाजवादी हैं तुष्टिकरण के यार अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है.

करहल सीट पर बघेल से मिल रही तगड़ी चुनौती से अखिलेश यादव पहले ही परेशान चल रहे हैं उपर से यह खुलासा आग में घी का काम कर रहा है. अखिलेश यादव जब. नामांकन दाखिल करने गए थे तब कहा था कि हम यहां जीत का सार्टीफीकेट लेने आएंगे. लेकिन कैबिनेट मंत्री एस पी सिंह बघेल को उतार कर बड़ा गेम कर दिया है. बघेल के सामने आने के बाद अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चचा शिवपाल यादव के साथ चुनाव प्रचार के लिए आना पड़ा वह भी दो बार. बीजेपी ने सनसनीखेज खुलासा कर अखिलेश को और भी मुश्किल में ड़ाल दिया है.

Related Articles

Back to top button