राज्यसभा चुनाव भाजपा अड़ी शिवसेना मुश्किल में पड़ी
कांग्रेस उम्मीदवार हारा तो सरकार पर सीधा असर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र ( Maharashtra) में राज्यसभा चुनाव Rajyasabha Election) में बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार हटाने से इनकार कर दिया है. इससे शिवसेना के सामने मुश्किल खड़ी (BJP adamant in Rajya Sabha elections Shiv Sena in trouble) हो गई है. महाविकास आघाड़ी के नेता विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर तीसरा उम्मीदवार हटाकर निर्विरोध मतदान का मार्ग निकालने की मांग की थी. लेकिन बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार हटाने से इनकार कर दिया.
शिवसेना के लिए मुश्किल
राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाया है. इमरान प्रतापगढ़ी प्रियंका गांधी के बहुत क़रीबी हैं. इमरान को उम्मीदवार बनाने से कांग्रेस के नेता नाराज हैं. कांग्रेस को क्रास वोटिंग का ड़र सता रहा है. यदि कांग्रेस विधायक पार्टी से बगावत करते हैं तो इमरान प्रतापगढ़ी की हार तय है जिसका सीधा असर राज्य सरकार गठबंधन पर पड़ेगा. आखिरी क्षण तक कांग्रेस नेता प्रयास करते रहे कि या तो भाजपा पर दबाव बना कर उसके तीसरे उम्मीदवार को हटाएं या शिवसेना अपना तीसरा उम्मीदवार हटा ले. लेकिन इनमें से कुछ नहीं हुआ.
…. तो गिर जाएगी सरकार
विधानसभा चुनाव में शिवसेना को विधायक टूटने का ड़र सता रहा था वही ड़र राज्यसभा चुनाव में भी सता रहा है. शिवसेना और राष्ट्रवादी को यह भी ड़र सता रहा है कि इमरान प्रतापगढ़ी की हार हुई तो राज्य की मविआ सरकार ताश के पत्तों की तरह ढ़ह जाएगी. राज्य कांग्रेस के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि इमरान प्रतापगढ़ी को कैसे भी चुनकर लाएं. लेकिन कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए शिवसेना पर सरकार चले जाने का ड़र दिखा रही थी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ विधायकों की बैठक
तीसरा उम्मीदवार हटाने से बीजेपी के इनकार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव में विश्वासघात टालने के लिए सभी विधायकों की 6 जून शाम 5 बजे बैठक बुलाई है. राज्यसभा चुनाव 10 जून को होगा लेकिन 8 जून को सभी विधायकों को ट्राइडेंट होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
क्या बोले पाटिल
भाजपा के प्रदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना समर्थक सभी निर्दलीय विधायकों को 6 जून को शाम 5 बजे वर्षा निवास में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को विधान भवन में वोटिंग होगी. शिवसेना के सभी विधायकों को 8 जून को मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया गया अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने कल देवेंद्र फडणवीस को संदेश भेजा था कि तीनों दलों के नेता उनसे मिलने आएंगे. इसी के तहत आज तीनों दलों के नेता बैठक करने पहुंचे. देवेंद्र फडणवीस और हम पार्टी की ओर से मौजूद थे. पिछले 20 वर्षों की परंपरा है कि यदि राज्यसभा-विधान परिषद में चुनाव होते हैं, तो क्रॉस वोटिंग होने पर भारी हंगामा होता है. लेकिन जब निर्विरोध चुनाव होता है तो तथ्यों पर आधारित रहता है. इसलिए हमने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को राज्यसभा में तीन सीटें मिलनी चाहिए और विधानसभा चुनाव के मामले में कुछ विचार किया जा सकता है. काफी चर्चा के बाद माविआ नेताओं ने वही प्रस्ताव रखा कि भाजपा ने अपने तीसरे राज्यसभा उम्मीदवार को वापस ले लिया और हम भाजपा के 4 कोटे के बजाय पांचवीं सीट विधान परिषद को देंगे. हमने कहा कि हमारी एक राष्ट्रीय पार्टी है और राज्यसभा अधिक महत्वपूर्ण है.
हमारे पास एक ही पार्टी के 24 प्लस 6 वोट हैं.11-12 वोट बटोरना कोई मुश्किल काम नहीं है. भले ही आपके पास तीन पार्टी का वोट है, हम 30 से आगे नहीं जाते हैं. दूसरी बात यह है कि हमें वे तीन सीटें मिलनी चाहिए जो पहले हमारे पास थीं. हमने उनसे आग्रह किया कि हम विधान परिषद की पांचवीं सीट के लिए चुनाव नहीं लड़ाएंगे आप राज्यसभा का उम्मीदवार वापस ले लो. पाटिल ने कहा कि वे इस पर विचार कर रहे हैं हम भी अपना मंथन कर रहे हैं. हमारा तीसरा उम्मीदवार भी जीतेगा हमें पूरा विश्वास है.




