Breaking Newsमुंबई

लावारिस वाहनों पर बीएमसी की जोरदार कार्रवाई

सड़कों के किनारे से जब्त किये 782 वाहन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई  महानगर पालिका और ट्रेफिक पुलिस ने सड़कों के किनारे खड़े किये गए लावारिस वाहनों पर जोरदार कार्रवाई शुरु की है. इन वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी. एक सप्ताह के भीतर बीएमसी ने 2,381 वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया था जिनमें से 379 लोग ने अपने वाहन स्वयं हटा दिये. 782 लोगों ने वाहन हटाने के लिए नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए मनपा ने उन्हें जब्त कर लिया है.
2,381 वाहन मालिकों को नोटिस
कोरोना संकट के कारण बीएमसी कर्मचारी कोरोना संक्रमित नागरिकों की सेवा में लगे थे. इस कारण बीएमसी के पास मानव संसाधन की कमी हो गई थी.  इस लिहाज से कर्मचारियों के पास दूसरे कार्यों पर ध्यान देने के लिए वक्त ही नहीं था.  अब कोरोना केस कम होने के बाद बीएमसी दूसरी सुविधाओं की तरफ ध्यान दे रहा है. बीएमसी की ने वाहनों पर कार्रवाई का अधिकार  ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया था.
  बीएमसी के अनुसार कोविड की स्थिति बदलने के बाद मुंबई का जनजीवन पटरी पर आ गया है. यातायात भी पूरी तरह से खुल गए हैं. लावारिस वाहनों के खिलाफ बीएमसी के पास शिकायतों का अंबार लग गया है. वाहनों पर कार्रवाई कथने के संदर्भ में बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त संजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपायुक्त (अतिक्रमण निर्मूलन) चंदा जाधव, सभी मनपा उपायुक्त, 24 वार्डों के सहायक मनपा आयुक्तों ट्रैफिक पुलिस डीसीपी सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी.
इस बैठक में सड़कों के किनारे पार्क किए गए लावारिस वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि पुलिस विभाग ने लावारिस वाहनों को रखने के लिए जगह की कमी के कारण वाहनों पर कार्रवाई करने की असमर्थता व्यक्त की गई थी.
संजीव कुमार ने चर्चा के बाद कहा कि पुलिस पहले की तरह वाहनों को टोईंग कर बीएमसी के सुपुर्द करे. उसके बाद बीएमसी के सभी विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे.
लावारिस वाहनों की होगी नीलामी 
उपायुक्त चंदा जाधव ने कहा कि लावारिस वाहनों को रखने के लिए बीएमसी के पास भी पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश दिया गया कि 15 दिन के भीतर वाहनों की नीलामी के लिए सभी आवश्यक अनुमति हासिल करें.
जब्त वाहनों की स्थिति
– एक सप्ताह में जब्त वाहन 2,381
– दोपहिया वाहन 314
– तिपहिया वाहन 286
चार पहिया वाहन 182

Related Articles

Back to top button