Breaking Newsमनोरंजनमुंबई

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने लगाई फांसी

मेकअप रुम में पंखे से लटका मिला शव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर आई है. मुंबई के वसई में वीडियो शूटिंग के दौरान तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. घटना के वक्त वे एक मेकअप रूम में थीं. अंदर से गेट बंद पाया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची वालिव पुलिस सेट पर  स्टाफ और साथियों से जानकारी जुटा रही है.

तुनिषा  शर्मा (20 साल) टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फितूर’ के बाद चर्चा में आई थीं. वे इस समय एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं. वालिव पुलिस के अनुसार उन्होनें शो के सेट पर ही सुसाइड कर लिया है. मेकअप रूम के पंखे पर उनकी लाश लटकी मिली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अभिनेत्री को मृत घोषित कर दिया. अभी तक उनके आत्महत्या के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है.
इस शो से शुरू किया था करियर
20 वर्षीय एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर में कई सीरीयल और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होनें “भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप” से की थी. जिसके बाद कलर्स टीवी के शो चक्रवती सम्राट अशोक में राजकुमारी अहंकारा का किरदार निभाया था. उन्होनें इश्क सुभानअल्लाह, इंटरनेट वाला लव, शेर-ए-पंजाब महाराज रंजीत सिंह में भी अहम रोल प्ले किया था.

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर 
तुनिषा फितूर, दबंग 3 और कहानी 2 में भी काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में वो सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. इतना ही नहीं उन्होनें बार बार देखों में भी काम किया है. दबंग 3 में उनका कैमियो रोल था.
आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 
खुदकुशी से 5-6 घंटे पहले ही तुनिषा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो अपलोड की थी. जिसमें उन्होनें कैप्शन में लिखा “जो अपने जुनून से प्रेरित रहते हैं, रुकते नहीं है.” अभिनेत्री की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी रही है, उनके इंस्टा अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

Related Articles

Back to top button