Breaking Newsएमएमआर

गणेश नाईक जल्द होंगे गिरफ्तार!

दीपाली चाकणकर ने दिए संकेत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  दीपा चव्हाण प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक गणेश नाईक (Ganesh Naik) को जल्द गिरफ्तार (will be arrest soon) किया जा सकता हैं.  यह संकेत महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दीपाली चाकणकर (say dipali chakankar) ने दिए हैं. दीपा चव्हाण( Dipa chavhan live in relationship matter) ने नेरुल पुलिस में गणेश नाईक के खिलाफ पुलिस और महिला आयोग को लिखित शिकायत दी थी जिसके बाद नेरुल पुलिस में नाईक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.
 दीपा चव्हाण ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह और नाईक लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उसका एक 15 साल का लड़का भी है. हमने अपने और बच्चे के पालन पोषण के लिए नाईक से उनकी संपत्ति में अपना अधिकार मांगा तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे. महिला आयोग ने नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर से दो दिन के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
 इस संबंध में दीपाली चाकणकर ने कहा कि महिला की तरफ से गणेश नाईक पर लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं. चाकणकर ने कहा कि एक महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बना कर उसके बच्चे को स्वीकार नहीं करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.  आयोग ने पुलिस को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जल्द ही पुलिस नाईक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी.
 इसी तरह का मामला महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे पर भी लगा था. करुणा शर्मा के आरोप के बाद धनंजय मुंडे फंस गए थे लेकिन उन्होंने अपने इस संबंध को स्वीकार कर लिया था. हालांकि अपने उपर लगे आरोप पर गणेश नाईक अभी तक चुप हैं.

Related Articles

Back to top button