मुंबई में दो हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच लोग घायल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में रविवार को हुए दो हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. रविवार दोपहर 2,49 बजे शिवडी के गाडी बंदर, रुपजी कांजी चाल हाजी बंदर मार्ग पर चल रहे ड्रेनेज कार्य के समय पांच लोग खुले ड्रेन में गिर गए थे. सभी को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें एक मृत घोषित कर दिया गया.वही दहिसर हनुमान टेकडी जय महाराष्ट्र खदान में दो व्यक्ति गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही थी. यह हादसा शाम 6 बजे हुआ. दूसरे व्यक्ति को रविवार रात 10.30 बजे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. (Three people died, five injured in two accidents in Mumbai on Sunday)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार शिवडी में खुले ड्रेन में काम कर रहे पांच लोग गिर गए थे जिसमें महबूब इस्माइल (19) की मौत हो गई. सलीम (25), शफकुल (22), कोरेम (35), मोसालिन (30) को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत स्थिर बताई गई है.
वहीं दूसरा हादसा दहिसर के अशोक वन, हनुमान टेकडी की जय महाराष्ट्र खदान में हुआ. खदान में दो लोगों के गिरने की खबर पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम मनोज रामचंद्र सुर्वे (45) और चिंतामणि वारंग (43) है. पिछले दिनों मालवनी गेट नंबर 8 पर शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी. एक सप्ताह के भीतर मुंबई में 6 लोगों की मौत हो चुकी है.