पांच साल में 3.24 लाख मुंबईकरों को आवारा कुत्तों ने काटा
नसबंदी की गति धीमी, फिर होगी गणना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई (Mumbai) में आवारा कुत्तों की समस्या मुंबईकरों के लिए परेशानी का सबब बन गई. मुंबई में घूमने वाले आवारा कुत्तों की नसबंदी बीएमसी निजी संस्थानों द्वारा कराती है, लेकिन आवारा कुत्तों द्वारा नागरिकों को काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. (Stray dogs bite 3.24 lakh Mumbaikars in five years)
महानगर में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका एक बार फिर गणना कराने का निर्णय लिया है. वर्ष 2014 में एक निजी संस्था के माध्यम से की गई कुत्तों की गणना के अनुसार, मुंबई में आवारा कुत्तों की संख्या 2 लाख 96 हजार थी. लेकिन अब यह संख्या कितनी बढ़ी या घटी इसकी जानकारी एक बार फिर आवारा कुत्तों की गणना से मिल सकेगी.
बीएमसी ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से 9 साल बाद फिर से आवारा कुत्तों की गिनती करने जा रही है. बताया गया कि गणना पूरी करने और रिपोर्ट जमा करने में कम से कम तीन से चार महीने लगेंगे.
मुंबई कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए निजी संगठनों के माध्यम से आवारा कुत्तों की नसबंदी करता है. लेकिन नसबंदी का काम कछुआ गति से चल रहा है. उक्त निजी संस्थाओं द्वारा 2018 में 85,438, 2019 में 74,279, 2020 में 53,015, 2021 में 61,332 और अगस्त 2022 तक 50,622 कुत्तों की नसबंदी की गई थी. पांच वर्षों में 3,24,686 आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है. इस बीच मुंबई में कितने आवारा कुत्ते हैं स्पष्ट रूप से इसकी संख्या की कोई जानकारी नहीं है.
पिछले पांच सालों में कुत्ते के काटने की घटनाएं
वर्ष संख्या
2018 – 85,438
2019 – 74,279
2020 – 53,015
2021 – 61, 332
2022 – 50, 622
अगस्त तक कुल 3,24,686 नागरिकों को कुत्तों ने काटा है. वाहनों के पीछे भौंकते हुए भागने के कारण भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार आवारा कुत्तों को मारा नहीं जा सकता, लेकिन उनकी नसबंदी कर संख्या नियंत्रण पर कोई रोक नहीं है.




