Breaking Newsदिल्ली

कोहरे का कहर 267 ट्रेनें रद्द, 117 ट्रेनों की रफ्तार धीमी

कैंसल टिकट का पूरा पैसा होगा वापस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. कोहरे के सितम के आगे यात्रा भी कठिन हो गई है.(Fog wreaks havoc, 267 trains canceled) आईआरसीटीसी (IRCTC)  के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे तक कोहरे के कारण 267 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. जबकि 170 ट्रेनें देरी से चल रही है.

घने कोहरे के आगे मनुष्य तो क्या जानवर भी बेबस हो गए हैं. एक दो फुट के आगे दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. इस कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. जिन 170 ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगा है उसमें 54% ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा है. हालांकि रेल मंत्रालय रद्द ट्रेनों के टिकट वापस कर रही है. टिकट वापस करने कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

कैंसिल ट्रेन का मिल रहा पूरा रिफंड
रेलवे के नियम के मुताबिक अगर कोई ट्रेन अचानक कैंसिल होती है, तो यात्री को उनके टिकट या आरक्षण का पूरा पैसा वापस किया जा रहा है. कन्फर्म टिकट के अलावा आरएसी, वेटिंग लिस्ट वाले भी सौ फीसदी रिफंड ले सकते हैं इसके लिए रेलवे की वेबसाइट
www.irctc.co.in में लॉगिन कर पहले माई एकाउंट और  फिर माई ट्रांजेक्शन पर क्लिक करें.
वहां फाइल टीडीआर (टर्म डिपोजिट रिसीप्ट) के ऑप्शन में जाएं  अपने टिकट या आरक्षण की डिटेल भरने के बाद यात्रा कैंसिल करने के कारणों में से एक चुनकर सबमिट करें.

इससे पूरा पैसा यात्रियों के बैंक एकाउंट में आ जाएगा.
ट्रेन लेट या रूट डायवर्ट में भी मिलेगा रिफंड दे रहा रेलवे ,रेलवे अधिकारी के अनुसार अगर ट्रेन का रूट किसी कारण से डायवर्ट किया जाता है या ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट होती है तो यात्री को यात्रा कैंसिल करनी
पड़ती है, तो वे भी ट्रेन के प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर
टीडीआर फाइल कर अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button