Breaking Newsउत्तर प्रदेशकानपुर

दुश्मन कहीं भी छुपा हो हौंक दिया जाएगा,कानपुर से पीएम मोदी ने फिर दी पाकिस्तान को चेतावनी 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मन कहीं भी छुपा हो उसे हौंक दिया जाएगा। कनपुरिया बोली मैं पाकिस्तान को दी गई इस चेतावनी पर उपस्थित लोगों ने जम कर तालियां बजाई। प्रधानमंत्री ने इसी सभा में उत्तर प्रदेश को 47,573 करोड़ रुपए की सौगात देने की घोषणा की/ ( The enemy will be terrorised wherever he is hiding will finish their , PM Modi again warned Pakistan from Kanpur )
प्रधानमंत्री ने 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जिसमें मेट्रो तापीय विद्युत परियोजनाओं, पुलों और सड़कों सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान में सैंकड़ों मील अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों का खात्मा किया। हमारे सेना के पराक्रम की वजह से पाकिस्तान को घुटनों के बल गिर कर युद्ध रोकने की मांग करना पड़ा।
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था। वो किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। पहला भारत हर आतंकी हमले का बहुत करारा जवाब देगा। उसका समय और जवाब देने का तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। दूसरा भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। तीसरा यह कि आतंक के आका और आतंकी सरपरस्त सरकार को भारत अब एक ही नजर से देखेगा।

मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी इस बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या द्विवेदी की वो पीड़ा, वो दर्द और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।

स्वदेशी हथियारों की ताकत दुनिया ने देखा 
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई उसे दुश्मन कभी भूल नहीं सकता। हमारी सेनाओं ने जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए. ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है। आज देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर यूपी में बन रहा है। एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे। वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं।
प्रधानमंत्री शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी, पिता और माता से भी मिले। पीएम को देख कर ऐशान्या फफक कर रो पड़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐशान्या के सिर पर हाथ रख कर सांत्वना दिए। शुभम के पिता और माता से मिलकर पीएम भी भावुक हो गए।

Related Articles

Back to top button