Breaking Newsमुंबई

बीएमसी ने पत्र स्वीकार करने का समय बढ़ाया

अब 5 बजे तक स्वीकार किये जाएंगे पत्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई मनपा के सभी विभागों में पत्र स्वीकार  करने का समय ( BMC extends time to accept letters up to 5pm) बढ़ा कर अब ​​5 बजे तक कर दिया हैं. पहले यह समय शाम 4.30 बजे तक था. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आयुक्त इकबाल सिंह चहल से समय बढ़ाने की मांग की थी. पत्र में उल्लेख किया गया था कि पत्र प्राप्त करने का समय मनपा मुख्यालय और अन्य विभागों में बढ़ाया जाए.

कोविड नियंत्रण में आने के बाद बीएमसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार काम करते हैं चूंकि शनिवार को छुट्टी है, इसलिए कार्यालय का समय अब ​​शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है. लेकिन पत्र स्वीकार करने का समय शाम साढ़े चार बजे तक था.         संध्या वटकर, मुख्य कर्मचारी अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने अनिल गलगली को सूचित किया कि मनपा के प्रशासनिक कार्यालय के आने वाले आउटगोइंग सब-डिवीजन में नागरिकों से प्राप्त पत्र, शिकायत, आवेदन आदि शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. सभी विभागाध्यक्षों/सहायक आयुक्तों को कार्यालय के सामने ऐसे पैनल लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कार्यालय में पत्र स्वीकार करने की समयसीमा नागरिकों को स्पष्ट रूप से दिख सके.

Related Articles

Back to top button