आधी रात को लोकल ट्रेन में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा
उसके बाद जो हुआ पूरा बन गई ड्रामेटिक कहानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। विमान में डिलिवरी, वाहन में डिलिवरी की कहानियां आपने सुनी होगी, लेकिन आधी रात को लोकल ट्रेन के डिब्बे में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन के डिब्बे में मात्र कुछ लोग बैठे थे, महिला की चीख सुनकर सभी हतप्रभ रह गए। यह आमिर खान की फिल्म “थ्री इडियट” का डॉयलॉग ऑल इज वेल के जैसा ही वाकया था, लेकिन वह फिल्म थी और यह असलियत जो प्रत्यक्ष में घटित हो रही थी। जो इतिहास बन गया। (Pregnant woman went into labour in a local train at midnight)
पश्चिम रेलवे की बोरीवली जा रही लोकल ट्रेन रात 12.40 बजे उस समय राम मंदिर स्टेशन पहुंचने वाली थी, महिला को कराहते देख यात्री बार-बार चैन पुलिंग कर रहे थे। चलती ट्रेन में चैन पुलिंग की जानकारी से मोटरमैन भी सकते में आ गया। एसी क्या इमरजेंसी आ गई। ट्रेन जब राम मंदिर स्टेशन पर रुकी तो प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को स्टेशन पर उतारा गया। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। स्टेशन पर एंबुलेंस की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ यात्री मदद के लिए पुलिस सहायता कक्ष की ओर गए लेकिन वहां भी कोई नहीं था। आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी गई।
ऐसे में एक युवा देवदूत बन कर आगे आया। विकास बेंद्रे नामक युवक ने अपने एक महिला डॉक्टर देविका देशमुख को फोन लगा कर स्थित की जानकारी दी। ट्रेन में मौजूद रही एक महिला अंबिका झा की मदद ली गई। वीडियो कॉल पर डॉक्टर से निर्देश प्राप्त कर डिलिवरी कराई गई।
वीडियो कॉल पर डिलिवरी कराई गई। महिला ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। राम मंदिर स्टेशन पर जन्म लेने के कारण परिवार ने बच्चे का नाम ‘राम’ रखने का फैसला किया है।