Breaking Newsमुंबई

वाहनों से कोस्टल रोड को पहुंचा नुकसान तो बीएमसी वसूलेगी भारी मुआवजा

कार से रेलिंग तोड़ने वाले युवक को भरने होंगे 2 लाख 65 हजार रुपए , बीएमसी ने भेजा नोटिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। हजारों करोड़ रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए कोस्टल रोड पर आए दिन दुर्घटना के कारण रोड को होने वाले नुकसान ने बीएमसी की चिंता बढ़ा दी है। अब बीएमसी ने जिस वाहन से कोस्टल रोड रोड को नुकसान पहुंचेगा उससे भारी मुआवजा वसूलने का निर्णय लिया है। 7 अक्टूबर को रात में एक युवक की कार ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए समुद्र में गिर गई थी। कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया। लेकिन अब रेलिंग को हुआ नुकसान बीएमसी कार मालिक से वसूलने जा रही है। बीएमसी ने युवक को पत्र भेज कर 2 लाख 65 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। (BMC will impose heavy fines if vehicles damage the coastal road)
 पारसी समुदाय से आने वाला युवक फ्राशोगर बत्तीवाला  (29) रात 11 बजे कार चला कर वर्ली की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ़्तार कार सुरक्षा दीवार और रेलिंग को तोड़ते हुए समुद्र में गिर गई। हालांकि युवक और उसके मित्र को समय रहते बचा लिया गया। इस मामले में युवक के खिलाफ मुंबई पुलिस में पहले ही एफआईआर दर्ज की गई है। अब बीएमसी ने रेलिंग को हुए नुकसान के लिए 2 लाख 65 हजार रुपए युवक से वसूलने का फैसला किया है। पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि युवक नशे में वाहन चला रहा था। जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
Mumbai Costal Road Tunnel Accident
मुंबई कोस्टल रोड टनल में हुई कार दुर्घटना का भयावह दृश्य
प्रापर्टी टैक्स में जोड़ कर भेज देंगे बिल
 बीएमसी सूत्रों के अनुसार यदि युवक रेलिंग को पहुंचे नुकसान का मुआवजे का भुगतान नहीं करता है तो यह राशि प्रापर्टी टैक्स के बिल में शामिल कर दिया जाएगा। बीएमसी असेसमेंट विभाग मुआवजे की राशि वसूलने का उत्तरदायी होगा।
 अपने वाहनों की रफ्तार पर रखें नियंत्रण 
 मुंबई महानगरपालिका और मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कोस्टल रोड पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए स्पीड लिमिट तय की है।  कोस्टल रोड पर स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा और सुरंग के भीतर 60 किमी प्रति घंटा तय की है। लेकिन रात के समय वाहन चालक सुरंग के भीतर 148 किमी प्रति घंटा की स्पीड से वाहन दौड़ा रहे हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो जाती है। अब तक कोस्टल रोड पर 10 से अधिक दुर्घटना हो चुकी है। लेकिन उससे कोस्टल रोड को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। अब पहली बार हुए नुकसान का मुआवजा वसूल कर बीएमसी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाना चाहती है। इसलिए यदि वाहन चालक कोस्टल पर तेज रफ्तार से वाहन चला कर नुकसान से पहले सतर्क हो जाएं। वरना वाहन को नुकसान के साथ बीएमसी को भी नुकसान भरपाई देना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button